मोबाइल में आने वाले फ़ोन कॉल में हर बार अलग अलग ringtone बजाने का तरीका - Hindime

मोबाइल में आने वाले फ़ोन कॉल में हर बार अलग अलग ringtone बजाने का तरीका

Share:




hello friends,मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल के ringtone से जल्दी बोर हो जाते हैं तो आज का मेरा ये पोस्ट आप के लिए है.मैंने देखा है की अधिकतर स्मार्टफोन यूज़र कुछ दिन बाद अपने फोन की रिंगटोन से बोर हो जाते हैं.आज के इस पोस्ट में मै आप को mobile ringtone के बारे में एक ज़बरदस्त ट्रिक बताऊंगा.


हालाँकि smartphone में ये आप्शन हमेशा खुला रहता है की आप जब चाहे अपने मोबाइल का ringtone बदल सकते हैं,या फिर अलग अलग कांटेक्ट के लिए अलग अलग रिंगटोन लगा सकते हैं.लेकिन इतना सब रोज़ करना बहुत मुश्किल है और इसमें मज़ा भी नहीं आता है.





हर फ़ोन कॉल के साथ अलग best ringtones बजेगा

friends आज मै आप को एक ऐसे एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप को हर कॉल के साथ अपने फोन में एक नई best ringtones सुनने को मिलेगा.इस apps को आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.

रैंडट्यून एप्लीकेशन का इस्तेमाल

अपने मोबाइल में हर काल पर अलग अलग best ringtones बजाने के लिए बस आपको अपने फोन पर रैंडट्यून नाम के एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टाल करना पड़ेगा इसके बाद आप इसे ओपन करे और इस एप्लीकेशन के द्वारा मांगे गए परमिशन मैसेज पर allow विकल्प को सिलेक्ट करें.

अब ये apps आप से आप के मोबाइल का डिफॉल्ट रिंगटोन सेटिंग को बदलने के लिए पूछेगा.आप सिस्टम सेटिंग में जाकर allow मॉडिफाई सेटिंग ऑप्शन को ऑन कर दें.अब आप के मोबाइल डिस्प्ले में एक विंडो खुकेगा,जिसमें कॉल, एसएमएस, अलार्म और रिंगटोन सेट करने का विकल्प होगा.


अब आप दिए गए ऑप्शन में सब-कैटेगरी के दूसरे ऑप्शन में जाकर प्ले लिस्ट बना लें.यानी आप उन ringtone की एक प्ले लिस्ट बना लें जिन्हें आप फ़ोन कॉल के दौरान बजाना चाहते हैं.पूरी सेटिंग होने के बाद आप के मोबाइल पर आने वाले हर कॉल के साथ अलग अलग ringtone बजेगा.

तो आप को आज की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
best ringtones,classic ringtones,football logo,free music ringtones,free mp3 ringtones,animal ringtones,apple iphone ringtone,apple iphone ringtone download,arabic ringtones.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();