Android Phone Se Deleted Photos & Image Recover Kaise Kare - Hindime

Android Phone Se Deleted Photos & Image Recover Kaise Kare

Share:
Image Recover

आज लगभग हर व्यक्ति के पास एंड्राइड स्मार्टफोन है. फ्रेंड्स बहुत बार ऐसा होता है की हम अपने एंड्राइड फ़ोन से कुछ इमेजेज को धोके या अनजाने में डिलीट कर देते है या वे डिलीट हो जाती है. और तब इन फोटोज इमेज को रिकवर करने में हमें बहुत सी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है. सो फ्रेंड्स आइये एंड्राइड की Image recover करने के बारे में जानते है.


दरअसल एंड्राइड स्मार्टफोन में Images and other files Recover करना बहुत इजी है. लेकिन फिलहाल हम आपको Android smartphone Image recover करने के बारे में बताने जा रहे है.

ANDROID PHONE SE DELETED PHOTOS & IMAGE RECOVER KAISE KARE

अगर आपके एंड्राइड स्मार्टफोन इमेजेज डिलीट हो गयी है तब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.आज हम आपको एंड्राइड स्मार्टफोन इमेज रिकवर करने के बारे में बताने जा रहे है. तो आइये जानते है की Android Smartphone se image ko kaise recover kiya jata hai.


Friends एंड्राइड स्मार्टफोन में इमेजेज को रिकवर करने के लिए यहाँ हम एक फ्री app का इस्तेमाल करेंगे. जिसके द्वारा आप अपने एंड्राइड समर्टफोने से डिलीट हुई इमेजेज को easily Recover कर सकते है.
  • सबसे पहले Diskdigger Free App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करें.
  • डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाने के बाद इस app को ओपन करें.
  • जब एप्लीकेशन खुल जाये तो Basic Photo Scan button पर क्लिक करें.
  • अब कुछ देर इंतज़ार करें,थोड़ी देर बाद आप के द्वारा डिलीट किया गया फोटो नज़र आने लगेगा.अब आप जिन images को Recover karna chahte hai उन्हें Select करें और Left side में नज़र आ रहे Recover Button पर क्लिक करें, अब Location Choose कर के ओके दबा दें.





So Friends Aapko hamari yah post Android Se Delete Images Photos ko Recover kaise kare. kaisi lagi hame comment ke maadhyam se jaroor bataye. or kisi tarah ke question poochne ke liye Comment kare.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

3 टिप्‍पणियां:

  1. यही तो खोज रहा था मै.भाई मेरे बहुत सारे डिलीट किये हुवे फोटो मुझे मिल गए. बहुत बहुत धन्यवाद भाई इस जानकारी को यहाँ शेयर करने के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  2. आफताब भाई आप को मेरा पोस्ट अच्छा लगा ये मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है.मेरे ब्लॉग पर आने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. Hey keep posting such good and meaningful articles.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();