ATM Card के खो जाने,चोरी हो जाने पर क्या करें? ATM Card को ब्लाक करने का तरीका - Hindime

ATM Card के खो जाने,चोरी हो जाने पर क्या करें? ATM Card को ब्लाक करने का तरीका

Share:
sbi atm card




आज के Digital Marketing के ज़माने में हम ज्यादातर पैसे विथड्रॉल करने के लिए Banks Ke ATM Card जैसे Debit card का इस्तेमाल करते हैं. For Example – मॉल में शॉपिंग करते वक़्त या ATM से पैसे निकलते समय, पर अगर आपका Debit card कही खो जाये तो आप क्या करेंगें? दोस्तों Hindi Me के इस पोस्ट में मे आप को बताने की कोशिश करूँगा की ATM Card Kho Jane Pr Kya Kare?

दोस्तों अगर आप के पास एटीएम कार्ड है तो सबसे पहले आप ATM Card Number,CVC Code और एटीएम कार्ड का इशु डेट और एक्स्पाईरी डेट को कहीं सुरक्षित जगह पर लिख के रख लें.ATM Card lost हो जाने पर एटीएम कार्ड की डिटेल्स की ज़रूरत पड़ती हैATM Card Lost होना एक बहुत बुरा सिचुवेशन होता है.ATM Card Holder को समझ नहीं आता है की ATM Card Chori Ho Gaya या ATM Card Kho Gaya तो वो क्या करे? कहाँ शिकायत करे?

मैंने देखा है की लोग गूगल पर atm card lost से releted बहुत सारे सर्च करते हैं





  • sbi atm card lost toll free number
  • how to block atm card of bank of india
  • how to block atm card of sbi
  • sbi helpline number 24 hours
तो आज हम बात करेंगे की ATM card kho jane Par kya kiya Jaye की आपका ATM किसी गलत इंसान के हाथो में न पहुंच सके.अगर एटीएम कार्ड खो जाये तो सबसे सिंपल ऑप्शन होता है की आप अपने ATM Debit Card ko block करा दें और फिर New ATM Card इशू करा लें.दोस्तों एटीएम कार्ड खोने या चोरी होने के बाद जितनी जल्दी हो सके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए.ये बहुत ज्यादा जरुरी है, क्योंकि हो सकता है की आप का एटीएम कार्ड गुमा न हो बल्कि आप के किसी पहचान वाले ने चुरा लिया हो जिसे आप के एटीएम कार्ड का पासवर्ड मालूम हो और फिर वो आप के कार्ड का गलत इस्तेमाल करे.इसलिए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना बहुत ज़रूरी है.

ATM Card ko Block Kaise kare

जब दुर्भाग्यवश आपका एटीएम कार्ड कही खो जाये तो आप सबसे पहले अपने ATM Card को Block करवा दें.अपने Debit Card को ब्लॉक करने के लिए आप जिस किसी भी बैंक का ATM Debit Card इस्तेमाल करते हैं उसको कॉल करें. या फिर आप गूगल पर ATM Customer care Number सर्च कर के Directly Call कर के अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करा सकते हैं.उदाहरण के लिए अगर आप का ATM Card SBI यानि State Bank Of India का है तो आप गूगल में sbi atm card lost toll free number या sbi helpline number 24 hours लिख के सर्च करें,आप को कस्टमर केयर का number मिल जायेगा जिसपर कॉल कर के आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करवा सकते हैं.




Bank Coustmer Care से बात करने से पहले आप के पास अपने bank account और एटीएम कार्ड से जुडी पूरी जानकारी होनी चाहिए.जब आप sbi helpline number 24 hours पर बात करेंगें तो आप से कुछ सवाल पूछे जायेंगें जिनका सही जवाब देना ज़रूरी है.अगर आप गलत जवाब देंगें तो आप का एटीएम ब्लाक नहीं होगा.

Coustmer Care द्वारा पूछे जाने वाला सवाल

आप का पूरा नाम क्या है?
आप का बैंक अकाउंट नंबर क्या है?
आप अपना एड्रेस बताएं?
एटीएम कार्ड नंबर और cvc code बताएं?
एटीएम कार्ड पर दर्ज नाम बताएं?
एटीएम कार्ड का इशु डेट और एक्स्पाईरी डेट बताएं?

आप के पास ये सारी जानकारी होनी चाहिए.सबसे अच्छा तरीका है की कॉल करने से पहले आप एक कागज़ पर ये साड़ी जानकारी नोट कर लें,ताकि जब आप से सवाल पूछा जाये तो आप सही सही जवाब दे सके.अगर आप ने Coustmer Care द्वारा पूछे गए सारे सवाल के सही सही जवाब दे दिए तो आप का atm card block हो जायेगा.

खोया हुवा एटीएम कार्ड मिल जाये तो unblock कैसे करें

दोस्तों मान लीजिये की आप ने अपने खोये हुवे एटीएम कार्ड को ब्लाक करवा दिया और फिर आप का एटीएम कार्ड मिल गया तो आप क्या करेंगें?

atm card ko unblock karne ka tarika

सबसे पहले आप को अपने उस बैंक में जाना होगा जिसका एटीएम कार्ड आप इस्तेमाल करते हैं.बैंक में जाने के बाद बैंक अधिकारी को आप अपना खोया हुवा एटीएम कार्ड मिलने की सुचना दें.उन्हें बताएं की आप अपने पुराने एटीएम कार्ड को चालू करवाना चाहते हैं.

block atm card को unblock करने के लिए बैंक द्वारा आप से एक फॉर्म भरवाया जायेगा.आप फॉर्म भर के बैंक में जमा कर दें.अगले 24 घंटे के अन्दर आप का block atm card चालू हो जायेगा.


दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने बात की atm card kho jaye to kya kare? atm card chori ho jaye to kaise block karen? और इनसे जुडी दूसरी बातो की भी.अगर आप को मेरा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();