FB Auto Likers क्या है? कुछ Best Facebook Auto Likers - Hindime

FB Auto Likers क्या है? कुछ Best Facebook Auto Likers

Share:
Auto Liker




Hello friends इसमें कोई डाउट नहीं है की Facebook एक No.1 social networking site है जो की आपको आपके दोस्तों के साथ कनेक्ट रहने में हेल्प करती है. According to facebook polices आप अपने फेसबुक अकाउंट में only 5000 friends ही ऐड कर सकते है.जो की बहुत ही ज्यादा होती है.

Facebook Auto Likers Kya Hai

वैसे भी research and studies में पाया गया है की एक नार्मल पर्सन के only 200-250 friends होते है जिनमे उन्हें जान्ने वाले और उनके करीबी होते है, जबकि बहुत से person other people (unknown peoples) को friend request send करते है,so friends आगे हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे और इस पोस्ट में हम आपको facebook auto likers kya hai और ये कैसे काम करता है इसके बारे में भी बताएँगे.


According to Facebook Policies आप सिर्फ अपने जान पहचान वाले लोगो को ही friend request सेंड कर सकते है. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप facebook ki policies को फॉलो नहीं करते, यह इसलिए ताकि आप फेसबुक में ज्यादा फेमस हो सके और हर फेसबुक उपयोगकर्ता चाहता है की उसकी photos/status में ढेर सारे likes/comments हो.इसी कारण से बहुत से फेसबुक उपयोगकर्ता Facebook Autolikers का इस्तेमाल करते है.ताकि वे अपनी photos/status में ज्यादा से ज्यादा लाइक पा सके. Actually यह एक ऐसा तरीका होता है जिससे आप अपनी फोटो में बहुत सारे लाइक आसानी से पा सकते है.





So now, अब आप जानना चाहते होंगे की ये Facebook Auto Likers kya hote hai और यह कैसे काम करते  है.So friends आइये जानते है की Facebook auto likers kya hai or yah kaise work karta hai. इसके साथ ही हम इस पोस्ट में आपको कुछ Best Facebook Auto likers के बारे में भी बताएँगे.

Facebook Auto likers क्या है? और यह कैसे काम करता है?

Friends Facebook Auto likers एक तरह का online tool होता है जो की आपकी photos / status, notes and videos पर ज्यादा लाइक पाने में मदद करता है.यह website, application or extension के रूप में होते है, Generally यह वेबसाइट के रूप में अधिक होते है.

Friends इसके बारे में विस्तार से जानने से पहले हम इसकी strategy के बारे में जान लेते हैं, एक उदाहरण के लिए मान लेते है की यदि 10 people या फेसबुक उपयोगकर्ता पहले से ही auto liker website का इस्तेमाल कर रहे है और अगर आप 11th user है जो की इसका उपयोग कर रहा है तब आपको वे सभी 10 users automatically आपके स्टेटस और फोटो पर लाइक करेंगे. अब जब आप इसमें ऐड हो जाते है तब आपको मिलाकार total registered users 11 हो जाते है.


अब जब अगली बार जब भी कोई यूजर इसमें एडेड होता है तब अगले यूजर को उन सभी यूजर के likes automatically मिल जाते है. इसे हम यह भी कह सकते है की यह एक प्रकार का Auto liker system है इसलिए इसे Auto Liker कहा जाता है. जिसे हम या आप लोग facebook auto liker कहते है.

FB Auto Liker Ke Use Se ID Hack Ho Sakti Hai

ये सवाल बहुत से यूजर करते हैं और हो सकता है की आप के दिमाग में भी हो की क्या हमारी फेसबुक आईडी ऑटो लाईकर का उपयोग करने से हैक हो सकती है? तो यहाँ मेरा जवाब है की अगर आप किसी भी Auto liker को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से इन्टरनेट पर सर्च कर लें और लगे की वो उपयोग के लिए सेफ है तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं.इन्टरनेट की दुनिया में लाखों की संख्या में Auto liker Apps मौजूद हैं लेकिन वे सारे काम के नहीं हैं आप को ये देखना और छान बिन करना है की कौन आप के काम का हो सकता है.अगर आप पॉपुलर और फेमोस Auto liker का उपयोग करेंगें तो ये स्पैम फ्री होगा और उपयोग करने में कोई रिस्क नहीं होगा.

Best Facebook Autolikers, Best FB AUTOLIKERS

Dj Auto Liker - यह भी एक Best Facebook Auto Liker (FB Auto liker) है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी photos & status में ढेर सारे लाइक्स पा सकते है. Really यह एक best Facebook auto liker है जो की बिलकुल सेफ है और इसमें कोई भी स्पैम नहीं है.But इस वेबसाइट के द्वारा आप एक दिन में सिर्फ १५० लाइक्स ही पा सकते है.




Machineliker - यह एक best facebook auto liker (Fb auto liker) है जिसको इस्तेमाल करके आप अपनी फोटोज एंड स्टेटस में ढेर सारे likes पा सकते है वो भी बिना कुछ किये, इस वेबसाइट के द्वारा आप एक बार में  अपनी फोटो या स्टेटस में 50 likes पा सकते है. इसके द्वारा आप हर 15 minute में 50 like पा सकते है.

auto liker

इसके लिए बस आपको इस वेबसाइट को विजिट करना है और इसमें login करके अपनी फोटो या उस स्टेटस को सेलेक्ट करना है जिसमे आप लाइक्स पाना चाहते है.Really यह एक best Facebook Auto liker (Fb auto liker) है.Machineliker का इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर के आलावा अपने smartphone पर भी कर सकते हैं.machineliker को आप गूगल प्ले से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो आप को FB Auto Likers या Best Facebook Auto Likers की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में FB Auto Likers को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी HINDIME पढने के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

5 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();