इंटरनेट On रहेगा लेकिन मोबाइल में कॉल नहीं आएगा-android tricks in hindi - Hindime

इंटरनेट On रहेगा लेकिन मोबाइल में कॉल नहीं आएगा-android tricks in hindi

Share:
call forwarding




android tricks in hindi

नमस्कार दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि हम नहीं चाहते हैं की कुछ देर तक या कुछ घंटों तक हमारे मोबाइल पर किसी का काल नहीं आये और हम अपना मोबाइल स्विच ऑफ भी नहीं करना चाहते हैं और न ही मोबाइल को फ्लाइट मोड में करना चाहते हैं.


यानी हम अपने मोबाइल को ऑन रखना चाहते हैं उसमे इन्टरनेट का इस्तेमाल भी करना चाहते हैं लेकिन ये नहीं चाहते हैं की उस दौरान कोई भी फ़ोन कॉल मोबाइल में आये.अगर आप के सामने भी कभी ऐसी समस्या आती है तो आज मै आप को इसका इस ज़ोरदार उपाय बताऊंगा.
  • call divert
  • call forwarding
  • call divert codes
  • call divert in android
  • how to cancel divert calls




आज के इस पोस्ट में मै आप को एक मोबाइल ट्रिक बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल में आने वाले सारे फ़ोन कॉल को जब तक चाहे रोक सकते हैं और आप को अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ नहीं करना पड़ेगा और न ही मोबाइल को फ्लाइट मोड में करने की ज़रूरत पड़ेगी.

क्या है ये ट्रिक?

दोस्तों ये एक USSD Trick (Unstructured Supplementary Service Data) है.इसमें कुछ code का इस्तेमाल किया जाता है.दरअसल ये ट्रिक call divert करने का है.


इस ट्रिक को करने के लिए आप के पास एक ऐसा सिम कार्ड होना चाहिए जो नॉट रिचबल हो या आउट ऑफ कवरेज हो.

कॉल डाइवर्ट (call divert) कैसे करे

आप अपने मोबाइल के कीपैड पर **21*mobile number# डायल कर दें.इस call divert codes में जहाँ mobile number लिखा है उसके जगह आप अपने बंद या आउट ऑफ कवरेज वाले नंबर को टाइप कर दें.
android tricks in hindi
इस तरह अब आप के सारे phone call आप के दुसरे नंबर पर divert हो जायेंगें.यानी अब आप को कोई कॉल करेगा तो उसको आप का नंबर आउट ऑफ कवरेज मिलेगा.जब की आप अपने मोबाइल में इन्टरनेट का इस्तेमाल बिना किसी बाधा या परेशानी के कर सकते हैं.




how to cancel divert calls

call divert को जब आप चाहे बंद कर सकते हैं.call divert को बंद करने के लिए सिम्पली आप अपने मोबाइल कीपैड के द्वारा ##02# डायल कर दें,इस तरह आप के मोबाइल में activate call divert बंद यानी call divert deactivate हो जायेगा और आप के फ़ोन कॉल्स आने लगेंगें.
android tricks in hindi
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();