आप के मोबाइल के लिए top 3 fast file transfer app - Hindime

आप के मोबाइल के लिए top 3 fast file transfer app

Share:
file transfer app




hello friends, मेरे ब्लॉग hindime.in पर आप का एक बार फिर स्वागत है.दोस्तों जब एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में कोई फाइल ट्रांसफर करनी होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ब्लूटूथ का आप्शन आता है.जब छोटी फाइल जैसे की एक दो इमेजेज या गाना भेजना होता है तब तो ब्लूटूथ ठीक है.

लेकिन अगर आप ब्लूटूथ द्वारा बड़ी मूवी या गेम भेजने की कोशिश करेंगें तो आपको पता ही होगा कितना ज्यादा स्लो सेंड होता है.एंड्राइड मोबाइल के लिए कुछ ऐसे एप्प्स आते हैं जिनकी हेल्प से आप ब्लूटूथ से 40 से 50 गुना ज्यादा तेज़ी से आप बड़ी बड़ी फाइल्स भेज सकते है.


fast file transfer app for android

दोस्तों प्ले स्टोर में फ़ास्ट फाइल ट्रांसफर करने के लिए बहुत सारे ऐप्स हैं जिनको आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.आज के इस आर्टिकल में हम कुछ बेस्ट file sharing app for android के बारे में बात करेंगे.

fastest data transfer app for android

SHAREit
ये दुनिया की सबसे fast transfer Apps में से एक है.इस file sharing app for android से आप photos,video या किसी और तरह की फाइल/फोल्डर एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में बिना किसी internet connection के भेज सकते है.ये ऐप्स आपको बड़ी फाइल्स बहुत फ़ास्ट तरीके से भेजने मे हेल्प करता है.


ये ऐप्स Group sharing भी support करता है, जिसका मतलब है की आप एक से ज्यादा मोबाइल पर एक ही समय में एक साथ कई फाइल्स भेज सकते है.
transfer app


SuperBeam
SuperBeam aaps faster transfer की लिस्ट मे दूसरा सबसे बेस्ट ऐप्स है. क्योकि इसमें file transfer करना बहुत ही आसान होता है. जब भी आपको किसी मोबाइल में कोई फाइल ट्रांसफर करना होता है तो फाइल ट्रांसफर करने से पहले दोनों मोबाइल को पेयर करने के लिए QR code का इस्तेमाल करना पड़ता है.





QR code को स्कैन करने के बाद जब दोनों मोबाइल पेयर हो जाते हैं तो एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में बड़ी से बड़ी को चुटकियों में ट्रांसफर किया जा सकता है.
sharing app

Xender
file sharing app for pc - Xender की सबसे अच्छी बात ये है की इसको आप pc/laptop पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.यानी के अगर आप अपने pc से मोबाइल में या मोबाइल से pc में फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इस ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.


इस फ़ास्ट फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन के द्वारा आप कसी भी तरह के फाइल या फोल्डर को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में आसानी से और बहुत तेज़ी से भेज और रिसीव कर सकते हैं.
transfer app

दोस्तों आज के पोस्ट में हमने बात की fast file transfer app की,इनको कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है और fast file transfer app कैसे इस्तेमाल किया जाता है.इसके आलावा हमने ये भी जाना की transfer files from pc to android wifi direct कैसे किया जाता है.यानी pc से mobile में फाइल कैसे ट्रांसफर किया जाता है.File transfer software free download.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();