मोबाइल कांटेक्ट का बैकअप मेमोरी कार्ड में कैसे बनायें - Hindime

मोबाइल कांटेक्ट का बैकअप मेमोरी कार्ड में कैसे बनायें

Share:
contect backup




दोस्तों हम अक्सर अपने मोबाइल कांटेक्ट नंबर को सिम कार्ड में ही सेव करते है क्योंकि यदि हम जब कभी अपने मोबाइल से सिम निकाले तो सिम के साथ साथ कांटेक्ट नंबर भी आ जाये और फिर उस सिम कार्ड के द्वारा दूसरे फ़ोन में भी उन कांटेक्ट नंबर को इस्तेमाल कर पायें.

लेकिन इस तरीके में एक बहुत बड़ी समस्या आती है.दोस्तों जब हम सिम में ज्यादा कांटेक्ट नंबर सेव कर लेते है तो सिम में नंबर सेव करने की मेमोरी फुल हो जाती है.जब हमारी सिम कार्ड की मेमोरी फुल हो जाती है तो हम अपने कांटेक्ट नंबर को फ़ोन मेमोरी में सेव करना स्टार्ट कर देते हैं.


सिम कार्ड के मुकाबले मोबाइल फ़ोन में कांटेक्ट नंबर को सेव करना ज़यादा आसान और सुविधा जनक hota है.सिम कार्ड के मुकाबले मोबाइल फ़ोन में आप ज़यादा नंबर सेव कर सकते हैं.अगर आप के पास 2000 कांटेक्ट नंबर हैं तो आप इन्हें आसानी से अपने मोबाइल मेमोरी सेव कर सकते हैं.

मोबाइल के मेमोरी में नंबर सेव करना तो ठीक है लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब हमें मोबाइल बेचना हो रिसेट करना हो या किसी और को देना हो तो ऐसे में हमारे सरे कांटेक्ट नंबर मोबाइल के साथ चले जाते हैं या फिर उन्हें डिलीट करना पड़ जाता है.


how to backup phone android

दोस्तों आज मै आप को एक आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने मोबाइल के सारे कांटेक्ट का बैकअप अपने मेमोरी कार्ड में ले सकते हैं.जब आप को दुसरे मोबाइल में कांटेक्ट ट्रांसफर करना हो तो आप अपने इस मेमोरी कार्ड के द्वारा अपने सारे कांटेक्ट को ट्रांसफर कर सकते हैं.


mobile content management

जब हम अपने सभी कांटेक्ट नंबर को मेमोरी कार्ड में कॉपी कर लेते हैं तो ज़रूरत पड़ने पर हम अपने मोबाइल को आसानी से रिसेट कर सकते हैं.और यदि मोबाइल किसी को देना चाहे तो मेमोरी कार्ड में कांटेक्ट नंबर सेव कर के अपने मोबाइल से सभी नंबर को डिलीट कर सकते हैं.





Phone me save contact memory card me copy kese kare

तो चलिए दोस्तों step by step देखते हैं की हम अपने मोबाइल मेमोरी में सेव कांटेक्ट नंबर को कैसे मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हैं? mobile contect ka backup kaise banate hain?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में contect को ओपन करें

जैसे ही आप अपने मोबाइल में कांटेक्ट आप्शन को खोलेंगें तो आपको आपके फ़ोन में सेव सभी कांटेक्ट की लिस्ट नज़र आएगी.

ऊपर right side में 3 डॉट का मेनू आईकन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
save contact

जब आप मेनू आईकन को क्लिक करेंगें तो आप को import/export का विकल्प नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

import/export विकल्प को क्लिक करने के बाद, export to SD card पर क्लिक करे.

backup


अब आप select all पर टिक करे और फिर done पर click करे

अब आप के मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज नज़र आएगा उसमे ओके पर क्लिक कर दें.

मोबाइल के notification bar में process start हो गयी होगी. process end होने के बाद notification bar में finished exporting का मैसेज आजायेगा.

अब आपके मोबाइल के सभी कांटेक्ट मेमोरी कार्ड में कॉपी हो गए हैं.आप जब चाहें अपने मेमोरी कार्ड को दुसरे मोबाइल में लगा के अपने सारे phone contect को ट्रांसफर कर सकते हैं.
GOOGLE CONTACTS के मदद से डिलीट हो चुके मोबाइल कांटेक्ट को दुबारा प्राप्त करें
  • mobile backup and restore
  • android backup everything
  • backup android phone to google account
  • backup and restore app data android
  • how to restore android phone from google backup
  • best android backup app without root
  • backup app data android without root





अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();