Indian Railway : ट्रेन पर लिखे नंबर का मतलब जानते हैं आप ? - Hindime

Indian Railway : ट्रेन पर लिखे नंबर का मतलब जानते हैं आप ?

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें indian railway की कुछ ऐसी जानकारियों के बारे में जिसे बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं.आज के वक़्त में लगभग हर भारतीय नागरिक indian railway का इस्तेमाल अपने यात्रा के लिए करता है.
आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगें जो rail यात्रा करते होंगें लेकिन क्या कभी आप ने सोचा है की जिस ट्रेन से आप यात्रा करते हैं उसके नंबर का मतलब क्या होता है? दोस्तों indian railway में हर ट्रेन को एक नंबर दिया गया है जिसके द्वारा यात्री ट्रेन की जानकारी प्राप्त करते हैं.लेकिन बहुत कम लोगों को इस बारे में मालूम है की इन ट्रेन नंबर का कुछ मतलब भी होता है.

ट्रेन नंबर का पहला अंक ट्रेन की कैटिगरी दर्शाता है

0 नंबर- जिस ट्रेन का नंबर 0 से शुरू होता है वो स्पेशल ट्रेन होती है
1 नंबर- जिन ट्रेनों के नंबर में शुरुवाती अंक 1 होता है वो लंबी दूरी की ट्रेन होती हैं
2 नंबर- 2 अंक से शुरू होने वाली ट्रेन नंबर सुपरफास्ट ट्रेन होती हैं
3 नंबर- जिस ट्रेन के शुरू में 3 नंबर होता है वो कोलकाता सब अर्बन ट्रेन होती हैं
4 नंबर- यह चेन्नै, नई दिल्ली जैसे अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर को दर्शाता है
5 नंबर- जिस ट्रेन नंबर के शुरू में 5 अंक लिखा होता है वो कन्वेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन होती है
6 नंबर- मेमू ट्रेन के शुरू में 6 नंबर लिखा होता है
7 नंबर- जिन ट्रेन नंबर के शुरू में 7 लिखा होता है वो डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होती हैं
8 नंबर- 8 नंबर मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है




ट्रेन नंबर के बाकी अंकों का मतलब

ट्रेन नंबर का पहला अंक ट्रेन की कैटिगरी दर्शाता है, लेकिन क्या आप उसके बाद के दूसरे और उसके बाद के अंकों का मतलब जानते हैं? किसी ट्रेन का पहला अंक ट्रेन की कैटिगरी दर्शाता है और उसके बाद के बाकी के चार अंक रेलवे जोन और डिवीजन को दर्शाते हैं. यानी ट्रेन किस ज़ोन की या किस डिविजन की है.

ट्रेन नंबर का दूसरा अंक ज़ोन को दर्शाता है

0 नंबर कोंकण रेलवे को दर्शाता है
1 नंबर सेंट्रल रेलवे, वेस्ट-सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे को दर्शाता है
3 नंबर ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट सेंट्रल रेलवे को दर्शाता है
4 नंबर नॉर्थ रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे को दर्शाता है
5 नंबर नैशनल ईस्टर्न रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे को दर्शाता है
6 नंबर सदर्न रेलवे और सदर्न वेस्टर्न रेलवे को दर्शाता है
7 नंबर सदर्न सेंट्रल रेलवे और सदर्न वेस्टर्न रेलवे को दर्शाता है
8 नंबर सदर्न ईस्टर्न रेलवे और ईस्ट कोस्टल रेलवे को दर्शाता है
9 नंबर वेस्टर्न रेलवे, नार्थ वेस्टर्न रेलवे और वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे को दर्शाता है

ट्रेन नंबर के द्वारा किसी ट्रेन को समझने का तरीका

मान लीजिए गाड़ी का नंबर 12314 है
1- आप की ट्रेन लंबी दूरी की है
2- आप की ट्रेन सुपरफास्ट ट्रेन है
3- आप की ट्रेन ईस्टर्न रेलवे या ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन की है
14- आप की ट्रेन "अप ट्रेन" है इसी तरह वापसी में इस ट्रेन का नंबर 13 हो जाएगा


वायरल,नंबर,ट्रेन,कोच,Viral content,train,number,Indian Railways.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद



1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();