paytm wallet app को बिना इन्टरनेट कैसे इस्तेमाल करें - Hindime

paytm wallet app को बिना इन्टरनेट कैसे इस्तेमाल करें

Share:
Bina Internet




Hello friends क्या आप जानते हैं की paytm wallet app को without Internet के कैसे इस्तेमाल करते हैं? offcourse you don’t know but friends Paytm को बिना इन्टरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.actually Paytm ने अभी कुछ दिनों पहले अपनी सर्विस में improvement करते हुवे इसमें Emergency Call Service की सुविधा शुरू की है.जिसके इस्तेमाल से यूजर इन्टरनेट के बिना भी Paytm इस्तेमाल कर सकते हैं.


paytm wallet app को बिना इन्टरनेट के इस्तेमाल कैसे करें

फ्रेंड्स कभी कभी ऐसा होता है की हमारा डाटा बैलेंस ख़तम हो जाता है और ऐसे टाइम में हमें अगर किसी को पेमेंट करना हो तो हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती है और तब हमें प्रॉब्लम का पता चलता है.फ्रेंड्स इसी को देखते हुए पेटम ने एक new service start की है जिसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी paytm का इस्तेमाल कर सकते है.रियली यह एक बहुत ही बढ़िया सर्विस है सो फ्रेंड्स आइये देखते है की पेटीएम को ऑफलाइन इस्तेमाल कैसे किया जाता है.


आज के वक़्त में पेटीएम एक major online money wallet account service बन गया है.जिसके द्वारा आप किसी भी पर्सन को easily money send or receive कर सकते है और कोई भी चीज खरीद सकते है,so friends टॉपिक पर आते है और जानते है की आप पेटीएम को without internet के कैसे इस्तेमाल कर सकते है.

Friends नीचे पेटीएम को without Internet के कैसे इस्तेमाल करे इस बारे में completely step by step बताया गया है जिसे पढ़ कर के आप easily Paytm को offline use कर सकते है.





paytm wallet app Ko Bina Internet Ke Use Kaise Kare

  • इस service को स्टार्ट करने के लिए सबसे  पहले  आपके  पास एक Paytm account होना जरूरी है. Account बनाने के लिए आप Smartphone या PC का इस्तेमाल कर सकते है.
  • अब Paytm Account create करने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए अपने Paytm Account ya wallet में अपने debit/credit card या net banking से money add करे. इसके लिए आप अपने smartphone में Paytm App में दिए गए Add money feature का इस्तेमाल कर सकते है. या फिर अपने PC में दिए गए Wallet option का इस्तेमाल कर सकते है.
  • अब किसी भी person को Paytm service के द्वारा offline money send करने के लिए आप को simply [1800-1800-1234] पर कॉल करना होगा.इस नंबर पर सिर्फ अपने Registered PAYTM mobile number से ही कॉल करे.
  • इस नंबर पर call करने के कुछ टाइम बाद ही आपका call automatically disconnect हो जाएगा. बस अब आपको पेटीएम की तरफ से कॉल आने तक वेट करना होगा,अब जब पेटीएम की तरफ से  कॉल आये तब उनके द्वारा बताये जा रहे विकल्प को फॉलो करे.अगर आप इस सर्विस को फर्स्ट टाइम इस्तेमाल कर रहे है तब आपको आपके अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए pin setup करना होगा.
  • अब pin setup की process complete होने के बाद यह आपसे उस पर्सन का मोबाइल नंबर पूछेगा जो पेटीएम में रजिस्टर्ड हो और जिसे आप money transfer करना चाहते हो. बस अब उस पर्सन को नंबर एंटर करे और इसके बाद अमाउंट एंटर करे.
  • अब आपका पैसा कुछ ही सेकण्ड्स में ट्रांसफर हो जाएगा. 


paytm online shopping,paytm app,free recharge app,paytm mobile,paytm wallet app,free paytm cash,paytm free recharge,free paytm cash & recharge,mobile recharge plan,best free recharge app.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();