फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 1981 के बैकग्राउंड पर बनी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन किया है राजकुमार गुप्ता ने.
raid movie में अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे फ़िल्मी सितारें हैं.फिल्म विश्लेषकों की माने तो raid movie अच्छा पब्लिक रिव्यू पाने में कामयाब रहेगी. अजय देवगन की फिल्मे वैसे भी बहुत अच्छी होती हैं. इस new bollywood movie 2018 का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है.
raid movie ki kahani
अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो यह 1981 के बैकग्राउंड पर बनी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म की कहानी इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रसाद पांडे से प्रेरित है जिसने एक व्यापारी सरदार इंद्र सिंह के घर पर साल 1981 में छापा मारा था और एक करोड़ 60 लाख रुपए का कैश और सोना जब्त किया था. यह रेड 18 घंटे तक चली थी और इसमें 45 लोग लगातार सिर्फ नोट गिनने के लिए बैठे रहे थे.अजय देवगन इस फिल्म में पहली बार एक इनकम टैक्स अधिकारी के रोल में नज़र आयेंगें. इस फिल्म की हिरोइन इलियाना एक इनकम टैक्स अधिकारी की पत्नी की भूमिका में हैं. फिल्म को तकरीबन 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने की तैयारी है और ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म पहले ही दिन में 13-14 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है.
raid movie story,raid movie release date,raid movie bollywood,raid movie real story,raid movie free download,free download raid movie,raid movie ajay devgn,free download raid movie in hd,full raid movie download.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद
Blogging is the new poetry. I find it wonderful and amazing in many ways.
जवाब देंहटाएं