क्या आप जानते हैं की आप के कंप्यूटर में कुछ special characters छुपे हुवे हैं? - Hindime

क्या आप जानते हैं की आप के कंप्यूटर में कुछ special characters छुपे हुवे हैं?

Share:
symbols list

hello friends, मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के वक़्त में लगभग सब के पास कंप्यूटर है.कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनका काम ही कंप्यूटर के द्वारा पूरा होता है.कंप्यूटर में बहुत सारा फंक्शन होता है जिसमे से बहुत सी बाते ऐसी हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं.





दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को आप के कंप्यूटर में छुपी हुई एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसके बारे में मुझे लगता है की आप नहीं जानते होंगें.बहुत सारे कंप्यूटर यूजर इस pc trick के बारे में नहीं जानते हैं.

आप के कंप्यूटर में कुछ छुपे हुवे special characters

बहुत कम कंप्यूटर यूजर इस बात को जानते हैं की उनके कंप्यूटर के कुछ छुपे हुवे special characters होते हैं.इनको देखने और इस्तेमाल करने के लिए एक रन कमांड की ज़रूरत पड़ती है.बिना रन कमांड के इन special characters symbols list को देखना नामुमकिन है.


special characters symbols list को कैसे देखें और इस्तेमाल करें

सबसे पहले start बटन को क्लिक करें और फिर run box को ओपन कीजिये.
रन बॉक्स को खोलने के लिए आप window+R बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जब रन बॉक्स ओपन हो जाये तो उसमे charmap टाइप कीजिये और ओके दबा दीजिये.



symbols list

ओके दबाने के बाद special characters का एक विंडो खुल जायेगा जिसमे से आप अपने पसंद के special characters का उपयोग कर सकते हैं.अगर आप चाहे तो इन special characters के फॉण्ट को भी बदल सकते है.

symbols list



दोस्तों मेरा ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

keyboard symbols,code keyboard,special keyboard,special letters keyboard,alt char,symbols list,special characters symbols list.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();