Whatsapp के डिलीट मैसेज को पढने का तरीका-whatsapp trick 2018 - Hindime

Whatsapp के डिलीट मैसेज को पढने का तरीका-whatsapp trick 2018

Share:
whatsapp tricks2018




Function Key board ki jankari hindime
hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का एक बार फिर स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को एक मजेदार new whatsapp trick के बारे में बताऊंगा.आप इस best whatsapp trick 2018 के मदद से आप अपने व्हात्सप्प के डिलीट मैसेज को भी पढ़ सकते हैं.


दोस्तों अगर आप regular whatsapp user हैं तो आप को पता ही होगा की हाल ही में whatsapp ने एक नया update relese किया है जिसको इस्तेमाल करके कोई भी whatsapp user अगर गलती से किसी को गलत मैसेज send कर देता है तो वो भेजे हुवे मैसेज को 7 मिनट के अंडर डिलीट कर सकता है.


friends कोई whatsapp user अपना भेजा हुवा मैसेज डिलीट कर दे तो इसमें हमें या आप को कोई समस्या नहीं है.लेकिन समस्या तब होती है जब ऐसा कुछ हमारे या आप के साथ होता है.मन लीजिये आपको आप के किसी दोस्त या पहचान वाले ने मैसेज किया और उसके बाद उस मैसेज को डिलीट भी कर दिया.अब आप ये सोच के परेशान रहेंगें की आखिर उस मैसेज में लिखा क्या था.



new whatsapp trick 2018

तो दोस्तों आइये देखते हैं की - whatsapp ke delete message ko kaise padhe?

whatsapp के डिलीट मैसेज को पढने का ट्रिक

दोस्तों इसके लिए आप को एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन की ज़रूरत पड़ेगी. आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में Timeline-Notifications history नाम के एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.

डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करे.ओपन करने के बाद permission को अलाऊ कर दें.

जब आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगें तो आपके सामने कुछ विकल्प आएगा उसमे से आपको सिर्फ "Timeline-Notifications history" को इनेबल करना है.

आप का काम ख़तम,अब जब भी कोई अपना भेजा हुवा मैसेज डिलीट करेगा, आप उस मैसेज को Timeline-Notifications history एप्लीकेशन के मदद से पढ़ सकते हैं.

दोस्तों एक बात का ध्यान रखें,आप इस एप्लीकेशन के द्वारा सिर्फ उन्हीं डिलीट हुवे मैसेज को पढ़ सकते हैं जो इस के इंस्टाल रहते आये और डिलीट हुवे हों.



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();