Pattern lock kaise tode | Kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode - Hindime

Pattern lock kaise tode | Kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode

Share:
kaise tode

Welcome Friends आज मै आपको एंड्राइड मोबाइल का Pattern lock kaise tode या Kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode की पूरी जानकारी hindime दूंगा.बहुत से लोग अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में मोबाइल पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की हम अपने एंड्राइड मोबाइल पैटर्न लॉक का पासवर्ड भूल जाते है या कोई दूसरा यूजर कई बार गलत पासवर्ड ट्राई करता है और उसके वजह से mobail lock हो जाता है.

बार बार मोबाइल पैटर्न लॉक में गलत पासवर्ड ट्राई करने से हमारा mobail lock हो जाता है Really यह एक Big problem होती है जिसमे हमें अपने एंड्राइड स्मार्टफोन के pattern lock ko unlock karne ke liye ईमेल और पासवर्ड की जरूरत होती है.So Friends आइये जानते है की Pattern lock kaise tode | Kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode.

दरसल अगर आपको ईमेल और पासवर्ड भी पता हो तो भी यह जरूरी नहीं है की आपके स्मार्टफोन में उस टाइम इंटरनेट ऑन हो. सो फ्रेंड्स अब आप अपने एंड्राइड के पैटर्न लॉक को अनलॉक करने के लिए क्या करेंगे. Don’t Worry में आपको बताता हूँ.


Kisi bhi mobile ka pattern lock kaise tode

So Friends आज में आपको बताऊंगा मोबाइल लॉक तोड़ने का तरीका.आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल पैटर्न लॉक को अनलॉक कर सकते है.या कैसे आप अपने स्मार्टफोन को easily Hard reset कर सकते हैं.

सैमसंग स्मार्टफोन का लॉक तोड़ने का तरीका

  • फ्रेंड इसके लिए सबसे पहले अपने सैमसंग स्मार्टफोन को स्विच ऑफ करे.
  • अब अपने स्मार्टफोन की Volume up key + Home Key or Power On Key को एक साथ 20 Seconds तक दबा के रखें.
  • अब आपके सामने एक Boot menu open hoga इसमें दिए गए Factory Reset Option को सेलेक्ट करे. इसके लिए Volume Up or Volume Down key का इस्तेमाल कीजिये.अब Wipe all data / Factory Reset Option को होम बटन की हेल्प से सेलेक्ट करे.
  • Congratulation!! आपका स्मार्टफोन रिसेट हो गया है और कुछ ही समय बाद यह ऑन हो जाएगा.





Samsung mobile ka pattern lock kaise tode

  • Volume up or Power button को दबा के रखें (Galaxy Mobile के लिए, Volume up + Home + Power button को दबा के रखें ).
  • इन buttons को तब तक दबाएँ रखें जब तक की On Stock Android Words नज़र आने लगे. इसके बाद Recovery Mode ओपन हो जायेगा.
  • अब वॉल्यूम बटन्स के द्वारा “रिकवरी” को सेलेक्ट करे. सेलेक्ट करने के लिए पावर बटन का इस्तेमाल करें.
  • अब यदि आपको No Command Message दिखाई दे तब Power button or Volume button को एक साथ एक बार दबाये.
  • अब Volume down का इस्तेमाल कर के निचे स्क्रूल करें और फिर “Wipe data / Factory reset Option को power on / off button का इस्तेमाल कर के सेलेक्ट करें.
  • अब next window में yes को सेलेक्ट करे.
  • अब आप के एंड्राइड मोबाइल का pattern lock unlock हो जायेगा.

Other Android Mobile का लॉक तोड़ने का तरीका

  • सबसे पहले अपने Smartphone को Switch off करके बंद कर दें.
  • अब Voulume Up key or Power On key को एक साथ 20 Seconds तक दबा के रखें.
  • अब Boot Menu open होगा इसमें Factory Reset को सेलेक्ट करें. सेलेक्ट करने के लिए Volume Down key का इस्तेमाल करें.इसके बाद Power on button की मदद से Factory Reset / Wipe data Option को सेलेक्ट करें.
  • अब आप के Android smartphone का Pattern Lock Unlock हो जायेगा.
  • क्या आप WHATSAPP के इन ट्रिक्स को जानते हैं
मोबाइल लॉक तोड़ने का तरीका,पैटर्न तोड़ने का तरीका,लॉक तोड़ने का तरीका,मोबाइल पैटर्न लॉक,मोबाइल लॉक,mobail lock,pattern lock remover,mobile pattern lock unlock software download. अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();