एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में - Full form of ATM in Hindi Types of ATM: - Hindime

एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में - Full form of ATM in Hindi Types of ATM:

Share:
Full Form of ATM in Hindi




Hello Friends मेरे ब्लॉग Hindime पर आप का एक बार फिर स्वागत है.आज मै आप को बताऊंगा की Atm Ka Password 4 Digit Ka Kyo Hota Hai और एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of ATM in Hindi).

एटीएम की जानकारी

आज कल के समय में ज्यादातर लोग बैंक से पैसे निकालने के लिए एटीम का इस्तेमाल करते हैं.आप में से भी बहुत सारे लोग होंगें जो हमेशा एटीएम का इस्तेमाल करते होंगें.

आज के वक़्त में लगभग सारे लोग एटीएम का उपयोग करते हैं लेकिन लगभग ७० प्रतिशत लोगो को एटीएम की पूरी जानकारी नहीं है.बहुत सारे लोगो को एटीएम का इतिहास(History of atm) भी नहीं पता है.


एटीएम क्या है?

तो चलिए मैं आज आप को विस्तार से एटीएम की जानकारी देता हूँ.आज मई आप को एटीएम का इतिहास भी बताऊंगा।तो सबसे पहले ये जान लेते हैं की एटीएम क्या है?

ये एक Electronic Telecommunications Device है जिसका उपयोग आम लोगो द्वारा वित्तीय लेन देन के लिए किया जाता है.एटीएम मशीन के मदद से बहुत आसानी से बैंक गए बिना पैसा निकाला जा सकता है या किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है.





एटीएम का उपयोग कैसे किया जाता है

किसी भी बैंक के एटीएम मशीन का उपयोग करने के लिए आप के पास उस बैंक का एटीएम कार्ड होना चाहिए। एटीएम कार्ड एक Plastic card होता है जिसके मदद से आप एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं और अपने Account तक पहुंचते हैं.

ATM Card के ऊपर एक Magnetic strip होती है जिस पर आप की, या एटीएम जिसका है उस User की बैंक अकाउंट की जानकारी Encoded होती है. इस Magnetic strip में एक Identification Code होता है जो बैंक के Central Computer पर Modem द्वारा प्रेषित होता है. Users को जब आपने कार्ड उपयोग करना होता है तो यूजर अपना कार्ड ATM में डालता है और उसका उपयोग करता है.

ATM machine के वजह से लोगों को पैसे निकालने में बहुत सुविधा होने लगी है.ATM Ka Full Form होता है Automated Teller Machine.पैसे निकालने के आलावा और भी बहुत सारे काम एटीएम के द्वारा किया जाता है.

एटीएम मशीन के मदद से यूजर Online Marketing कर सकते हैं.किसी को Money Transfer करने हो तो बिना बैंक गए एटीएम मशीन से किया जा सकता है.दूकान में खरीदारी करने के बाद एटीएम कार्ड के द्वारा पेमेंट किया जा सकता है.एटीएम से बिजली बिल भी जमा हो जाता है.


एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में (Full form of ATM in Hindi)

एटीएम के बहुत सारे लाभ हैं ये तो आप जान ही गए, लेकिन क्या आप एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में जानते हैं? आज कल के कम्पटीशन वाले एग्जाम में भी कई बार Full form of ATM in Hindi के सवाल पूछे जाते हैं.

तो अगर आप को एटीएम का फूल फॉर्म नहीं पता है तो चलिए मैं आप को आज ATM का Full Form हिंदी में बता देता हूँ.इसके अलावा एटीएम से जुडी और भी रोचक जानकारी बताऊंगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा.


ATM का Full Form हिंदी में

ए – स्वचालित
टी – टेलर

म – मशीन

A - Automatic
T-Taylor

M-machine


ATM Full Form, What is the Full form of ATM

वैसे मैं यहाँ आप को बता दूँ की Automated Teller Machine के अलावा एटीएम के और भी फूल फॉर्म होते हैं.

ATM Full Form - Asynchronous transfer mode
ATM Full Form - Air traffic Management
ATM Full Form - Ampere Turns Per Meter
ATM Full Form - Angkatan Tentera Malaysia (Malaysian Armed Forces)


Interesting Points about the ATM


  • ATM का अविष्कार John Shepherd Barron ने किया था
  • दुनिया का सबसे पहला ATM 27 June 1967 को इंग्लैंड के Barclays Bank of London में लगाया गया था.
  • भारत में सबसे पहला ATM HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) बैंक ने 1987 में लगाया था.

Types of ATM

आप को जान कर बहुत हैरानी होगी की एटीएम के भी कई प्रकार हैं.बहुत काम लोगो को Types of ATM की जानकारी है.चाहिए मैं आप को अलग अलग प्रकार के एटीएम के बारे में बताता हूँ और ये भी जानेंगे की इनको किस आधार पर अलग अलग श्रेणी में रखा जाता है.

  • On-Site ATM - ऐसे एटीएम जो बैंक परिसर के अंदर होते है.
  • Off-site ATM - ऐसे एटीएम जो बैंक परिसर के बाहर अन्य स्थानों पर स्थित है, जैसे शॉपिंग सेंटर, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और पेट्रोल स्टेशन।
  • White Label ATM - एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) द्वारा प्रदान किया गया एटीएम।
  • Green Label ATM - कृषि लेनदेन के लिए प्रदान किया गया एटीएम।
  • Orange Label ATM - शेयर लेनदेन के लिए प्रदान किया गया एटीएम।
  • Yellow Label ATM - ई-कॉमर्स के लिए प्रदान किया गया एटीएम।
  • Pink Label ATM - महिला बैंकिंग के लिए एटीएम।
  • Brown Label ATM - एटीएम उन स्वचालित टेलर मशीनें हैं जहां हार्डवेयर और एटीएम मशीन का पट्टा एक सेवा प्रदाता के पास होता है, लेकिन प्रायोजक बैंक द्वारा नकद प्रबंधन और बैंकिंग नेटवर्क से कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है।

Atm ka password कितने अंकों का होता है

दोस्तों जैसा की आप सब लोग जानते हैं की एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए एटीएम कोड का होना भी ज़रूरी है.किसी के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर के कोई दूसरा इंसान उसके पैसे न निकाल ले,इसके लिए हर एटीएम कार्ड यूजर को एक पासवर्ड दिया जाता है.

बिना Atm Ka Password के कोई भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.ये बात तो आप सब लोग जानते हैं.लेकिन कभी आप ने ये सोचा है की Atm Ka Password 4 अंकों का क्यों होता है.


दुनिया के अधिकतर पासवर्ड 6 अंकों के होते हैं

दुनिया का अधिकतर पासवर्ड कम से कम 6 अंकों का होता है.अगर आप Internet Banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप ने देखा होगा की उसका पासवर्ड भी कम से कम 6 अंकों का होता है.इसके अलावा ईमेल आईडी जैसे दुसरे और सुविधाओ के पासवर्ड भी कम से कम 6 अंकों का होता है.

Atm ka password 4 अंकों का क्यों होता है?

दोस्तों हमारे जीवन में कभी कभी कुछ ऐसी घटनाये घट जाती हैं जिनका प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ता है. एटीएम मशीन और एटीएम कार्ड का आविष्कार जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ने किया था.उन्होंने एटीएम से ट्रांजेक्शन को सेफ रखने के लिए छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव रखा था.

लेकिन इस छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव उन्हें अपनी पत्नी की वजह से वापस लेना पड़ा.जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन की पत्नी का नाम कैरोलिन था. कैरोलिन के साथ एक बहुत बड़ी परेशानी थी की उन्हें अधिकतम चार अंकों तक की संख्या ही याद रहती थी.

चार अंकों से बड़ी संख्या को कैरोलिन याद नहीं रख पाती थी या उन्हें बहुत मुश्किल होती थी चार अंकों से अधिक की संख्या को याद करने और याद रखने में.

ATM machine के आविष्कारक John Adrian अपनी बीवी से बहुत प्यार करते थे और वो नहीं चाहते थे की किसी भी वजह से उनकी बीवी दुखी और परेशान हों.चार अंकों से अधिक की संख्या को याद ना रखने केअपनी पत्नी की इस परेशानी को खत्म करने के लिए बेरॉन ने एटीएम के पासवर्ड को हमेशा के लिए सिर्फ 4 अंको का ही कर डाला.

तो मुझे उम्अमीद है की आप समझ गए होंगें की ATM Ka Password 4 Digit Ka Kyo Hota Hai?अगर आप के पास इस तरह की कोई अनोखी जानकारी है तो आप कमेन्ट कर के हमारे साथ ज़रूर शेयर करें.

अगर ये पोस्ट "ATM Ka Password 4 Digit Ka Kyo Hota Hai" Or एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में - Full form of ATM in Hindi,आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();