अगर आप दसवीं पास`हैं तो बैंक मित्र बन कर कमायें हजारों रुपये महीना - Hindime

अगर आप दसवीं पास`हैं तो बैंक मित्र बन कर कमायें हजारों रुपये महीना

Share:
bank mitra







नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है अगर आप बेरोजगार हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है.पैसा कमाने की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए भारत सरकार ने एक बहुत अच्छा ऑफर पेश किया है. Prime Minister Jan Dhan Yojana से जुड़कर आप bank mitra बन कर पैसा कमा सकते हैं.

भारत सरकार के द्वारा बताए गए हैं समाचार के अनुसार बैंक मित्र को न्यूनतम ₹5000 का वेतन मिलेगा इसके अलावा खातों में लेनदेन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा.
अगर आप बैंक मित्र बनना चाहते हैं तो आपके पास एक कंप्यूटर, इंटरनेट और एक वाहन यानी मोटरसाइकिल का होना जरूरी है लेकिन अगर यह चीजें आपके पास नहीं है और इनको खरीदने के लिए आपके पास पैसे भी नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं है.क्योंकि bank mitra के लिए एक अलग से क़र्ज़ देने की योजना तैयार की गई है जिसमें उन्हें क़र्ज़ मिलेगा जिसके द्वारा वह कंप्यूटर वाहन और इंटरनेट का व्यवस्था कर सकते हैं.



bank mitra हैं क्या? और इनका काम क्या है?

bank mitra उन लोगों को कहा जाता है जिन्हें प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का जिम्मा दिया गया है खास तौर पर यह उन जगहों पर काम करते हैं जहां किसी बैंक का शाखा नहीं है और ना ही कोई ATM है ऐसे सुदूर इलाकों में यह लोग पहुंचकर लोगों को उनकी धनराशि उन तक पहुंचाने का काम करते हैं.आवेदन और खातों से संबंधित सारे फॉर्म भरते हैं राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का काम भी करते हैं.

बैंक मित्र को कितना वेतन मिलेगा

सरकार द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि बैंक मित्र को न्यूनतम ₹5000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा इसके अलावा खाता खोलने और उसमें होने वाली लेनदेन के लिए अलग से कमीशन तय किया गया है और अगर बैंक मित्र के पास कंप्यूटर इंटरनेट और वाहन नहीं है तो इसके लिए उन्हें 1.25 लाख से ऊपर कल मिलेंगे.
जो 125000 रूपय बैंक मित्रों को क़र्ज़ दिया जाता है उसमें ₹50000 रुपए उपकरण खरीदने के लिए ₹25000 कार्यशील पूंजी और ₹50000 वाहन खरीदने के लिए मिलते हैं. इसके लिए बैंक मित्र को 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का कर्ज चुकाने का वक्त दिया जाता है.




बैंक मित्र कौन-कौन से लोग बन सकते हैं

कोई भी भारतीय व्यस्क व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 साल हो वह bank mitra बन सकता है. इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, सेना के व्यक्ति भी बैंक मित्र बन सकते हैं साथ में Chemist Shop, Grocery Shop, Petrol Pump, PCO and Common Service Center आदि के लोग भी bank mitra बन सकते हैं.
दसवीं तक पास होने के साथ-साथ Computer Ki Basic Knowledge हो,तो कोई भी वयस्क bank mitra बन सकता है.यदि आप बैंक मित्र बनने के इच्छुक हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी बैंक की शाखा से संपर्क करें.

बैंक मित्र के लिए कैसे अप्लाई करें - bank mitra application online

अगर आप bank mitra बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप को bank mitra application online आवेदन करना पड़ेगा.


  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.egram.org/ पर जाकर ऑनलाइन bank mitra application formभरें
  • फॉर्म में दिए गए बैंकों में से अपने क्षेत्र में कार्यरत बैंक को चुनें व दी गई पूरी जानकारी को ठीक से पढ़ें.
  • bank mitra application online पूरा होने पर आपका आवेदन प्राथमिक वेरिफिकेशन Primary verification के लिए भेजा जाएगा जिसमे कुछ दिनों का वक़्त लगता है.
  • वेरिफिकेशन में अगर सारी चीजें ठीक पाई गई तो अंत में आपको ईमेल से आवेदन का कंफर्मेशन दिया जाएगा.
  • Verification Complet होने के बाद आपका आवेदन आप के द्वारा चुने गए बैंक व बीसी (Business correspondent) को भेजा जाएगा.
  • बीसी आपका Registration Process शुरू करेंगे और इस दौरान आपकी चुनी हुई शाखा में आपको Documents introduction के लिए जाना होगा.
bank mitra


बैंक मित्र(bank mitra) बनने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स-csp registration





बैंक मित्र का आवेदन करने से पहले आप के पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ होने चाहिए.जब आप बैंक मित्र का फॉर्म भरेंगें तो वहां आप से कुछ कागजात की जानकारी मांगी जाएगी जो आप के पास होने ज़रूरी है.

  • एजुकेशन प्रूफ के लिए आप के पास कम से कम दसवीं की मार्कशीट होना ज़रूरी है.अगर आप ने दसवीं से ज़यादा पढाई की है तो आप वो सारे मार्कशीट भी लगा सकते हैं.
  • आईडी प्रूफ के लिए आप के पास PAN card, Aadhar card, Passport or Election card में से किसी एक का होना ज़रूरी है.
  • Residential proof के लिए Electric bill, telephone bill, Aadhar card or Election card का होना ज़रूरी है.
  • बिज़नेस एड्रेस के लिए आप Electric bill, telephone bill, ration card, Aadhar card or election card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Character Certificate के लिए आप अपना Police verification करा लें और उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें क्योकि इसकी भी ज़रूरत पड़ेगी.
  • Pass Book / Cancellation Check - Commission Account Details के लिए पासपोर्ट साइज़ दो फोटो,जो ज़यादा से ज़यादा 3 महीने पुराने हों.



bank mitra sbi,bank mitra application form,csp sbi,sbi csp online apply,sbi bank mitra apply,sbi csp account,how to apply for sbi kiosk banking franchise,pnb kiosk banking franchise,sbi bank mitra scheme,bank of baroda csp commission,csp registration,bank mitra hindi,bank mitra plan,sbi grahak seva kendra contact number,sbi grahak seva kendra details,grahak seva kendra pnb,grahak seva kendra registration,mitra loan,sbi kiosk banking application form online.

















अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

2 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();