अगर आप 4 घंटे से ज़यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - Hindime

अगर आप 4 घंटे से ज़यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें

Share:






नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का एक बार फिर स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को आप के health से रिलेटेड एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा.अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पढियेगा.
COMPUTER पर चलाएं व्हॉट्सएप के दो अकाउंट
दोस्तों आज कल बहुत सारे काम कंप्यूटर पर होते हैं.अगर आप भी रोज कंप्यूटर पर ज़यादा देर तक एक ही जगह बैठ के काम करते हैं तो ये आप की सेहत के लिए ठीक नहीं है.


एक जगह बैठ के काम करते हैं तो सावधान हो जाये

एक जगह लगातार बैठ के काम करने से बहुत तरह की परेशानी शुरू हो जाती है जिनमे से सबसे बुरा कमर दर्द,gardan ka dard और हाथ का दर्द है इनके आलावा आँखों में भी परेशानी हो सकती है.
XXX मूवीज को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है
इन सब परेशानी से बचने के लिए डॉक्टर कहते हैं की ज़यादा देर तक बैठ के काम मत करो,पलकों को झपकाते रहो ,कुर्सी पर कमर को सीधा कर के बैठो या थोड़ी देर-देर में अपनी कुर्सी से उठ के घूम लिया करो.
कुछ रेल्वे स्टेशन को जंक्शन और कुछ रेलवे स्टेशन को टर्मिनल क्यों कहते हैं?
ये सारी बातें हर वो इन्सान जनता है जो बैठ के बहुत देर तक काम करता है लेकिन सब जानते बुझते हुवे भी कोई इन बातो पर अमल नहीं करता है या काम के दौरान इंतना वेयस्त हो जाता है की वो पलकों को झपकाना भूल जाता है या थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी कुर्सी से उठ के टहलना भूल जाता है.




ये तरीका अपनाये और अपनी सेहत चुटकियों में बनायें

अगर आप के साथ भी ये परेशानी है तो मै आप को इसका एक छोटा सा तरीका बता रहा हूँ जिसके द्वारा आप न चाहते हुवे भी अपनी कुर्सी से उठ जायेंगे.


जब आप काम करना शुरू करते हैं तो अपने कंप्यूटर टेबल पर एक पिने के पानी का भरा हुवा बोटल ले के बैठे और हर दस मिनट में एक घुट पानी पीते रहे फिर देखिये आप केसे आधे घंटे बाद अपने आप अपनी कुर्सी से उठ के बाथरूम खोजिएगा और इसी बहाने आप को एक छोटा ब्रेक भी मिल जायेगा और ज़यादा पानी पिने से आप की सेहत भी ठीक रहेगी.
aadhar mobile verification : घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें
इस बात से हँसी आती है और ये बहुत आम और छोटी सी बात है लेकिन है बहुत कमाल की,आजमा के देख लीजिये.



gardan ka dard

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();