jio prime membership का 31 मार्च 2018 के बाद क्या होगा - Hindime

jio prime membership का 31 मार्च 2018 के बाद क्या होगा

Share:

jio prime



अगर आप भी जिओ यूजर हैं तो आप को भी पता होगा की jio prime membership 31 मार्च 2018 को खत्म हो जायेगा.देश भर के सारे जिओ मोबाइल यूजर इस बात को ले कर परेशान हैं की 31 मार्च 2018 के बाद jio prime membership का क्या होगा.

jio prime membership kya hai

जिओ के ग्राहक 99 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देकर प्राइम मेंबर बनते हैं.प्राइम मेंबर बनने के बाद जिओ यूजर को बहुत कम पैसे में अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग,अनलिमिटेड एसएमएस,जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1 जीबी का 4जी इंटरनेट मिलता है.जिओ प्राइम मेम्बरशिप जिओ मोबाइल यूजर को ९९ रुपये में एक साल के लिए दिया गया था जिसकी समय सीमा 31 मार्च 2018 को खत्म हो जाएगी.

jio prime membership ka sabse bada laabh

दोस्तों जिओ प्राइम मेम्बरशिप का सबसे बड़ा लाभ ये है की आप जिओ के सारे मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.आप jio tv पर फ्री में अपने पसंद के movies,videos या tv shows को अपने मोबाइल में देख सकते हैं.इसके आलावा जिओ के और भी बहुत सारे apps हैं जिनका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं. इसके अलावा आप कम पैसे में high speed mobile internet का मज़ा ले सकते हैं.
  • MyJio - manage Jio account and digital services associated with it
  • JioTV - live TV channel service
  • JioCinema - online HD video library
  • JioChat - instant messaging app
  • JioMusic - JioMusic Helps In Listening The Music In Different Languages And To Save Offline
  • Jio4GVoice (earlier, JioJoin) - VoLTE phone simulator
  • JioMags - e-reader for magazines
  • JioXpressNews - news and magazine aggregator
  • JioSecurity - security app
  • JioCloud - cloud-based backup tool
  • JioMoney Wallet - online payments/wallet app
  • JioSwitch - To transfer content Between Android To Android, Android To iOS, Android To JioPhone,iOS To JioPhone,iOS To iOS And JioPhone To JioPhone
  • JioNet - connect to JioNet Wi-fi
4G JIO SIM से इन APPS पर मिलेगी तूफानी स्पीड




jio prime membership का 31 मार्च 2018 के बाद क्या होगा

दोस्तों अगर आप ने भी जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले रखी है तो आप के लिए खुशखबरी है. jio prime membership को लेकर जिओ यूजर के बिच असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जो की अब साफ हो गई है. Reliance Jio Infocomm Limited के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मौज़ूदा जियो प्राइम मेंबर को अगले एक साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा.

अगर आप ने अभी तक जियो मेंबरशिप नहीं ली है तो आप 99 रुपये का भुगतान कर के जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.जियो मेंबरशिप लेने के बाद ही आप jio apps का इस्तेमाल कर सकते हैं.अगर आप जिओ प्राइम मेम्बरशिप नहीं लेते हैं तो भी आप जिओ सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जिओ के apps का इस्तेमाल आप नहीं कर सकते हैं.


जियो,जियो प्राइम,जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन,जियो मेंबरशिप,jio,jio prime,jio prime membership,jio prime sub.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();