mobile document scanner से किसी भी document को मोबाइल द्वारा स्कैन करें - Hindime

mobile document scanner से किसी भी document को मोबाइल द्वारा स्कैन करें

Share:
mobile document scanner




दोस्तों आज कल वक़्त बहुत तेज़ी से बदल रहा है.वक़्त के साथ टेक्नोलोजी भी लगातार बढती जा रही है.आज कल smartphone का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ता जा रहा है.जिस काम को पहले pc or laptop के मदद से किया जाता था आज उनमे से बहुत सारे काम smartphone के help से किया जाने लगा है.


कुछ सालों पहले तक ईमेल भेजने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज कल अधिकतर यूजर अपने smartphone से ही email send कर लेते हैं.पहले किसी hard copy document को स्कैन करने के लिए कंप्यूटर और स्कैनर का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन आज कल smartphone में ही ऐसे mobile document scanner आने लगे हैं जिनमे camera के help से किसी भी hard copy document को स्कैन किया जा सकता है.

mobile scanner

दोस्तों अगर आप का smartphone पुराना है और उसमे mobile document scanner नहीं है तो आज मै आप को एक ऐसे mobile application के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप किसी भी hard copy document को स्कैन कर सकते हैं.एक तरह से आप का मोबाइल एक portable scanner के रूप में काम करेगा.


scanner app for documents

अपने मोबाइल को portable scanner में बदलने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से scanbot:-pdf document scanner नाम के scanner app को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.इस scanner app के help से आप किसी भी document को अपने मोबाइल कैमरा के द्वारा स्कैन कर सकते हैं.ये qr scanner का काम भी करता है.यानी के आप इस scanner app के मदद से qr code को भी स्कैन कर सकते हैं.




mobile document scanner feature

PDF documents and JPG
QR Code scanning
Bar Code scanning
Multi-Page scans
Automatic upload
Editing and annotations
OCR text recognition
Full-text search

mobile scanner की खूबियाँ

इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात ये है की इसके द्वारा स्कैन किये गए डॉक्यूमेंट को आप अपनी मर्ज़ी और सुविधा के अनुसार क्रोप भी कर सकते हैं.ये app Dropbox,Google Drive,OneDrive,Evernote,Shoeboxed,Amazon Cloud Drive और Todoist जैसे cloud services को भी सपोर्ट करता है.इस apps के मदद से स्कैन किये गए document को आप pdf या jpg किसी भी रूप में सेव कर सकते हैं.








अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();