Computer पर चलाएं व्हॉट्सएप के दो अकाउंट - Hindime

Computer पर चलाएं व्हॉट्सएप के दो अकाउंट

Share:
2 whatsapp





hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को एक ऐसा एंड्राइड ट्रिक बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर पर एक साथ दो व्हात्सप्प चला सकते हैं.आज कल लगभग सारे स्मार्टफोन यूजर व्हात्सप्प का इस्तेमाल करते हैं.

दोस्तों वैसे तो मोबाइल और स्मार्टफोन पर एक साथ दो व्हॉट्सएप अकाउंट इस्तेमाल करने के हजारों तरीके हैं.लेकिन अगर आप कंप्यूटर पर एक साथ दो व्हॉट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो उसका सबसे आसान तरीका आज मै आप को बताऊंगा.

computer pr 2 whatsapp account kaise chalate hain

क्या आप कंप्यूटर पर व्हॉट्सएप चलाना चाहते हैं

अगर आप अपने pc/laptop पर दो अलग अलग व्हॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ये ज़रूरी है की आप के पास दो व्हॉट्सएप अकाउंट मौजूद हों.एक मोबाइल में दो व्हॉट्सएप अकाउंट कैसे चलाते हैं,अगर आप को नहीं मालूम है तो पहले आप इस पोस्ट को पढ़ लें.




pc/laptop pr 2 whatsapp chalane ka tarika

computer में एक साथ दो व्हॉट्सएप चलाने से पहले आप अपने फोन में इंस्टाल व्हॉट्सएप को अपडेट कर लें.

अपने मोबाइल में इन्टरनेट को ऑन रखें और फिर अपने पीसी के ब्राउसर पर जाकर http://web.whatsapp.com टाइप करें.क्रोम ब्राउसर का इस्तेमाल करना ज़यादा अच्छा है.

यहां आपको अपना QR code नज़र आएगा जिसे आप को अपने मोबाइल द्वारा स्कैन करना है.

hack whatsapp

अपने मोबाइल पर व्हॉट्सएप अकाउंट में जाएं और QR code को स्कैन करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हॉट्सएप ओपन करें.

थ्री डॉट मेनू आईकन को क्लिक करें.

सेटिंग को क्लिक करें और फिर whatsapp web के आप्शन को क्लिक करें और QR code को स्कैन करें.

अब आप का एक whatsapp account आप के कंप्यूटर में चलना शुरू हो जायेगा.








dusra whatsapp account computer me chalane ka tarika

दोस्तों कंप्यूटर में दूसरा व्हॉट्सएप अकाउंट चलाने के लिए आप को लगभग वही प्रक्रिया दोहरानी है जो आप ने पहले व्हॉट्सएप अकाउंट के लिए किया था. बस इसमें ब्राउसर में ओपन whatsapp web का एड्रेस बदल जायेगा.

सबसे पहले आप अपने ब्राउसर में एक new tab open कीजिये और फिर उसके एड्रेस बार में निचे दिए गए लिंक को ओपन कीजिये.

http://dyn.web.whatsapp.com

दोस्तों ध्यान से देखिये पहले वाले लिंक और फिर दुसरे वाले लिंक में थोडा सा अंतर है.निचे मै दोनों लिंक एक साथ आप को दे रहा हूँ ताकि आप दोनों में अंतर देख सके.दुसरे लिंक में dyn लिखा है जब की पहले लिंक में नहीं लिखा है.

1- http://web.whatsapp.com
2- http://dyn.web.whatsapp.com

नए टैब में जब http://dyn.web.whatsapp.com ओपन हो जायेगा तो आप को वहां QR code नज़र आएगा उसको आप अपने दुसरे whatsapp account से स्केन करें.

जैसे ही स्कैन कम्प्लीट होगा आप का दूसरा whatsapp account भी आप के कंप्यूटर पर चलना शुरू हो जायेगा.

दोस्तों इस पूरी प्रक्रिया में ध्यान देने लायक बात ये है की कंप्यूटर पर व्हात्सप्प इस्तेमाल करते वक़्त आप के मोबाइल में इन्टरनेट ऑन रहे.अगर आप के मोबाइल का इन्टरनेट ऑन नहीं रहेगा या किसी कारण वश आप के मोबाइल का इन्टरनेट बंद हो जायेगा तो आप के कंप्यूटर पर खुला आप का व्हात्सप्प भी काम नहीं करेगा.



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();