android video call के लिए टॉप एंड्राइड विडियो कालिंग एप्स - Hindime

android video call के लिए टॉप एंड्राइड विडियो कालिंग एप्स

Share:
android video call




android video call - दोस्तों जब से इंडिया में 4g टेक्नोलोग्य आया है इंटरनेट की स्पीड बहुत फ़ास्ट हो गई है हर किसी के पास एंड्राइड स्मार्टफोन हो गया है जिसके कारण लोग फ़ोन कॉल करने से ज्यादा वीडियो कॉल को पसंद कर रहे हैं.

जैसा की हम सब जानते हैं की आज स्मार्टफोन और इंटरनेट का ज़माना है. टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट्स ऑनलाइन रिचार्ज कोई भी काम हो,सारे इंटरनेट से किये जा रहे है.हर तरह के काम को पूरा करने के लिए प्ले स्टोर पर हज़ारो एंड्राइड एप्लीकेशन मौजूद हैं.

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की आज कल लोग वीडियो कालिंग को ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो उसके लिए भी प्ले स्टोर पर बहुत सरे पॉपुलर अप्प्स है जिनके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल द्वारा फ्री में वीडियो कॉल और वौइस् कॉल कर सकते है.


किसी मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कॉल या विडियो कॉल करने का सबसे बड़ा लाभ ये है की इसमें आप के मोबाइल बैलेंस से पैसा नहीं कटता है,बल्कि आप के इन्टरनेट डाटा से डाटा खर्च होता है.
  • android video call
  • best free video calling
  • best video calling app for pc
  • online video calling for pc
  • video chat app for pc
  • video call android without app
  • video call app download for mobile




Top 5 Video Calling Android Apps

imo video calling app

वीडियो कॉल करने के लिए IMO सबसे बेस्ट android video call app है जिसे आप व्हाट्सप्प की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.इस ऐप्प में चैट करने के साथ साथ ग्रुप बनके उसमे भी ग्रुप वीडियो कालिंग कर सकते हैं.ग्रुप विडियो कालिंग इस app की सबसे अच्छी खूबी है.

IMO App का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग विडियो कालिंग के लिए करते हैं.इस एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल यूजर एक देश से दुसरे देश में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से विडियो और ऑडियो कालिंग के लिए करते हैं.

best video calling app for pc

video chat app for pc - इस एंड्राइड एप्लीकेशन के एक और अच्छी बात ये है की इसका इस्तेमाल आप मोबाइल/स्मार्टफोन के आलावा आप अपने pc/laptop पर भी कर सकते हैं. यानी के ये एक best video calling app for pc भी है. ये app 2g और 3g मोबाइल नेटवर्क पर भी बहुत अच्छा काम करता है.इसको इस्तेमाल करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना पड़ता है.

गूगल प्ले स्टोर से आप इस कालिंग एप्लीकेशन को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.दुनिया भर में इस app को सबसे अच्छा कालिंग एप्प माना जाता है.


whatsapp video calling app

एंडॉयड एप्लीकेशन की दुनिया में whatsapp कितना popular है ये बताने की ज़रूरत नहीं है.आज दुनिया भर के हर smartphone में और कोई app हो या न हो whatsapp ज़रूर होगा. whatsapp के बारे में मुझे लगता है की ज़यादा बताने की ज़रूरत नहीं है क्यों की आप में से लगभग सब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं.

व्हात्सप्प में text message send करने से लेके video और voice call तक सरे features available है.अगर आपके पास high speed internet connection है तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा high quality live video calling कर सकते हैं.

हालाँकि 2G और slow WiFi में भी आप इसके द्वारा विडियो कॉल कर सकते हैं लेकिन उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है.कालिंग के दौरान विडियो बार बार रुक जाता है.इसके अलावा contact,images,Current location भी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन में भी आप ग्रुप बना सकते हैं.इसमें बनाये गए ग्रुप में मेम्बर की संख्या 257 से अधिक नहीं हो सकती है.





facebook Messenger

आज जितने भी social media है उनमे से facebook no.1 है.आज दुनिया भर में सबसे ज़यादा एक्टिव यूजर फेसबुक के ही हैं.दुनिया का सबसे पोपुलर सोसल साईट फेसबुक है इसमें कोई शक नहीं है.फेसबुक के जितने यूजर हैं उतने तो कई देशों की जनसँख्या नहीं है.

online video calling for pc - फेसबुक की सबसे अच्छी बात ये है की इसको दुनिया के हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल किया जा सकता है.आप इसका इस्तेमाल मोबाइल में कर सकते हैं,टेबलेट में कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में भी कर सकते हैं.

facebook ने अपने यूजर के लिए एक Messenger app बनया है जिसका नाम facebook Messenger है.Whastapp, imo aur line के तरह इसमें भी आप फ्री में  video chatting,video calling,voice calling और text messeging कर सकते हैं.facebook Messenger पर भी आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बना सकते हैं.


line video calling

video chat app for pc - Instant messaging और video calling करने के लिए line सबसे best app है.इस एप्लीकेशन के दुनिया भर में 80 bilions active user हैं.इसमें 2G और WIFI नेटवर्क के द्वारा कालिंग किया जाता है.आप जब चाहे video और voice call को switch कर सकते है.

Ye Os, Android ,Blackbery, Windows phone को सपोर्ट करता है.इसके आलावा आप इस एप्लीकेशन को computer में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.Line app में आप अपने friends को बहुत सारे तरीके जैसे mobile shake करके, QR code Id exchange करके जोड़ सकते हैं.

इसके अलावा इस मोबाइल एप्लीकेशन में एक और बढ़िया फीचर्स ये है की आप इसके द्वारा सिक्योर पेमेंट भी कर सकते हैं. वो भी अपने अलग अलग कार्ड के द्वारा.


Viber video calling app

मोबाइल द्वारा फ्री में फ़ोन कॉल्स करने के लिए पहले वीबर का खूब इस्तेमाल किया जाता था.आज कल लोग इसका इस्तेमाल थोडा कम करते हैं.इसमें HD quality video call और free messaging जैसे बहुत अच्छे फीचर्स ऐड है, इसे आप एक कम्पलीट मेसेजिंग सर्विस के रूप में भी देख सकते हैं.

इसमें आप hd quality video calling कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो अपना ग्रुप भी बना सकते हैं.इस एंड्राइड एप्लीकेशन में आप एक ग्रुप में जायदा से जयादा २०० मेंबर को ऐड कर सकते हैं.




how to make video call on android without internet,video call over wifi without internet,offline video calling app,how to make video call in mobile,video call android without app,


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

1 टिप्पणी:

  1. I certainly agree to some points that you have discussed on this post. I appreciate that you have shared some reliable tips on this review.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();