क्यूँ एंड्राइड फ़ोन हैं एप्पल फ़ोन से बेहतर - Hindime

क्यूँ एंड्राइड फ़ोन हैं एप्पल फ़ोन से बेहतर

Share:
Apple phones




नमस्कार दोस्तों मेरे पेज पर आप का स्वागत है.रोज़ बाज़ार में हजारों नए मोबाइल आते रहते हैं और उपभोक्ता समझ नहीं पाते हैं की उनके लिए कौन सा मोबाइल सही है.अलग अलग डिजाईन,रंग,और ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इन मोबाइल को खरीदने में ग्राहकों को बहुत दुविधा का सामना करना पड़ता है.दोस्तों मोबाइल तो बहुत तरह के होते हैं लेकिन अगर ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार देखा जाये तो मोबाइल दो तरह के होते हैं,पहला एंड्राइड मोबाइल और दूसरा आई फ़ोन.इसं दोनों में अंतर इनके ऑपरेटिंग सिस्टम को ले कर है,इसके आलावा और भी बहुत सारी बाते हैं जो दोनों मोबाइल को अलग करती हैं.आज मै आप को बताऊंगा की आप को किस तरह का मोबाइल लेना चाहिए.


मोबाइल अनुकूलन (customize)

इस विषय का सबसे पहला बिंदु है अनुकूलन जिसका मतलब ये है की आप अपने हिसाब से जब चाहे तब अपने एंड्राइड मोबाइल को अपनी सुविधा अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं यानि की उसका लॉक बदल सकते हैं.उसके थीम को बहुत आसानी से बदल सकते हैं.वॉलपेपर को बदल सकते हैं,आईकन के जगह को बहुत आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर रख सकते हैं, लांचर बदल सकते हैं,लॉक स्क्रीन को बदल सकते हैं इत्यादि. लेकिन हम इनमे से बस कुछ चीजें ही आई फ़ोन के साथ कर सकते हैं.आई फ़ोन को एंड्राइड मोबाइल की तरह customize बिलकुल भी नहीं कर सकते.





डिवाइस विकल्प-Device options

बाज़ार में आपको आई फ़ोन से ज्यादा एंड्राइड मोबाइल देखने को मिल जायेंगे. 3000 रुपये से लेकर 60,000 रूपए तक का एंड्राइड मोबाइल दुकानों में या फिर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.जहाँ से एक व्यक्ति अपने जरुरत और बजट के हिसाब से आसानी से एक एंड्राइड मोबाइल खरीद सकता है.जब कीआई फ़ोनe के उतने ज्यादा मोबाइल बाज़ार में उपलब्ध नहीं है.iphones की शुरुवाती दाम ही 40,000-50,000 से होती है जिसके कारण कम बजट वाले ग्राहक इन मोबाइल फ़ोन को नहीं खरीद पाते हैं.


फ़ाइल साझा करने की तकनीक

फ़ाइल साझा करने की अगर बात की जाये तो एंड्राइड मोबाइल के द्वारा इस काम को बहुत आसानी से किया जा सकता है.ब्लूटूथ या और दुसरे हजारों ऐसे फ़ाइल साझा करने वाले एप्लीकेशन है जिसके मदद से एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल या मोबाइल से कंप्यूटर और laptop में बहुत आसानी से फ़ाइल साझा किया जा सकता है.जब की आई फ़ोन में फ़ाइल साझा करना इतना आसान नहीं होता है.




बहु कार्य और मल्टी विंडो

बहु कार्य और मल्टी विंडो का मतलब है एक साथ एक से ज्यादा काम करना. जैसे की आप एंड्राइड मोबाइल में इन्टरनेट सर्फिंग के साथ साथ गाने भी सुन सकते हैं और और भी दुसरे बहुत सारे काम को कर सकते हैं.जब की आई फ़ोन में हम ऐसा बिलकुल भी नहीं कर सकते.iPhone में हम एक वक़्त पर सिर्फ एक ही काम कर सकते हैं. तो बहु कार्य और मल्टी विंडो के मामले में भी एंड्राइड मोबाइल आई फ़ोन से बेहतर है.


डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करे तो Android phones में आपको बहुत सारे अलग अलग डिजाइन और रंग के मोबाइल मिल जायेंगें.एंड्राइड मोबाइल में उपभोक्ता को कम दाम में बड़ी स्क्रीन मिलती है जब की आई फ़ोन के अधिकतर फ़ोन के स्क्रीन छोटे होते हैं और सारे मोबाइल के डिजाइन लगभग एक जैसे होते हैं.एंड्राइड मोबाइल में बड़ी और ज़यादा पावर फुल बैट्री मिलती है जब की आई फ़ोन में बैट्री की छमता कम होती है.






अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();