Id and password को याद रखने का झमेला खत्म हुवा - Hindime

Id and password को याद रखने का झमेला खत्म हुवा

Share:
Id and password




दोस्तों इंटरनेट का इस्तेमाल करने में सबसे बड़ी परेशानी होती है बहुत सारी वेबसाइट और उनके Id and password को याद रखने की. जब कभी हम कुछ दिनों के लिए किसी site पर login नहीं करते हैं तो हम उसका Id and password भूल जाते हैं.इस समस्या से छुटकारा पाने का एक तरीका यह है कि आप अपने सारे ID और पासवर्ड को किसी एक जगह डायरी में लिख कर रख दे.लेकिन इस तरीके में एक बहुत बड़ी परेशानी है वह यह कि अगर आपका ID पासवर्ड लिखा हुआ डायरी किसी और के हाथ लग गया तो आपकी पूरी इंफॉर्मेशन लीक हो जाएगी और शायद उसका गलत इस्तेमाल भी हो जाएगा इसलिए मुझे लगता है कि यह idea उतना ठीक नहीं है.

Id and password कैसे याद रखें

so friends एक और तरीका है जिसकी मदद से आप अपने सारे ID और पासवर्ड को याद रख सकते हैं और इसका दूसरे के द्वारा देखे जाने का भी डर नहीं है. अगर आप इंटरनेट सर्फिंग और ब्राउज़िंग के लिए google chrome browser का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह तरीका उपलब्ध है.




Id and password को याद रखने का तरीका

so friends अगर आप chrome browser का use करते हैं तो आप chrome browser में उपयोग होने वाले extensions के बारे में भी जरुर जानते होंगे आज मैं आपको एक ऐसे good extensions के बारे में बताऊंगा जो आपको आपके ID और पासवर्ड को याद रखने में आपकी भरपूर मदद करेगा.आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में LastPass: Free Password Manager क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करना है और इस पर अपना अकाउंट बनाना है इसके बाद आप अपने सारे एकाउंट्स के आई डी और पासवर्ड को LastPass: Free Password Manager में सेव करके रख सकते हैं.
अगर आप इस Password extension का उपयोग करेंगे तो आपको सिर्फ इस extensions का id और पासवर्ड याद रखने की जरूरत पड़ेगी उसके बाद आप अपने बाकी सारे वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट्स के Id and password को इस में सेव करके रख सकते हैं और जब जरूरत पड़े आप इस एक्सटेंशन में आई डी पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करके अपने किसी भी वेबसाइट के आई डी और पासवर्ड को देख सकते हैं इस तरह इस extensions के कारण अब आपको बहुत सारे वेबसाइट के आई डी और पासवर्ड को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.दोस्तों आख़िर में मैं एक बात कहूंगा कि अपने Social media account जैसे Facebook फीचर्स और इंस्टाग्राम इसके अलावा अपने मेल अकाउंट जैसे Gmail इनके ID पासवर्ड को आप याद करके रखे तो ज्यादा अच्छा होगा.

online screenshot kaise le

आपको एक और Chrome browser extension के बारे में मैं बताऊंगा जो आपके बहुत काम आ सकता है. कई बार हम जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं या Social media का इस्तेमाल करते हैं अपने कंप्यूटर में तो हमें कुछ चीजों की स्क्रीन शॉट लेने की जरूरत पड़ती है दोस्तों आप तो सब जानते हैं Screenshot kya hota hai?
Screenshot लेने के लिए वैसे तो बहुत सारे Applications and software इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध है लेकिन अगर आपको हमेशा इसकी जरूरत नहीं पड़ती है तो ऐसे सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल करके जगह खर्च करने की जरूरत नहीं है कभी-कभी Screenshot लेने की जरूरत पड़ती है तो आप Lightshot (screenshot tool) नाम के क्रोम एक्सटेंशन को अपने ब्राउज़र में इंस्टॉल कर ले.Lightshot (screenshot tool) एक्सटेंशन के जरिए आप किसी भी पेज पोस्ट इमेज के Screenshot को ले सकते हैं या नहीं आप अपने ब्राउज़र पर नजर आने वाले किसी भी हिस्से का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.



दोस्तों आज के पोस्टर मैंने आपको बताया ID पासवर्ड याद रखने का सबसे आसान तरीका आपको यह मेरा पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको मेरे पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();