बहुत जल्द gmail बदलने वाला है - Hindime

बहुत जल्द gmail बदलने वाला है

Share:
gmail app




hello friends मेरे ब्लॉग पर आप का स्वागत है.मै आप को बता दू की आने वाले वक़्त में बहुत जल्द आप को जीमेल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.आज के इस post में मै आप को उन नए फीचर और बदलाव के बारे में बताने वाला हूँ जो बहुत जल्दी आप को अपने gmail में देखने को मिल सकते हैं.


स्नूज

जीमेल के नए बदलाव में अब आपको Archive, Delete, Mark Edge Reed के साथ अब स्नूज का भी शॉर्टकट देखने को मिलेगा. दोस्तों स्नूज की मदद से उन मेल को बाद में भी पढ़ जा सकताहै, जिन्हें gmail users तुरंत नहीं पढ़ना चाहते हैं.


Smart reply

gmail update के बाद आप को मेल का जवाब देने के लिए टाइप करने की जरुरत नहीं होगी. जीमेल आप को Thank you, Let's go जैसे जवाब प्री-टाइप्ड Smart reply विकल्प के रूप में देगा जिसका इस्तेमाल आप रिप्लाई में कर सकते हैं.


जीमेल देगा चेतावनी

ये जीमेल का सबसे अच्छा फीचर है,इस नए फीचर के तहत अब gmail अपने users को उन मेल्स को लेकर चेतावनी देगा, जिनमें वायरस होने का खतरा हो सकता है.अब आप अपने new gmail में This message seems dangerous और Delete Now का बटन देखने को मिल सकता है.




Factor authentication

Factor authentication ये बिलकुल नई चीज़ है जिसका इस्तेमाल किसी भी ईमेल कम्पनी ने किया हो.आज से पहले किसी भी ईमेल कम्पनी ने इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है.Factor authentication यानी आईआरएम(इंफॉर्मेश्नल राइट्स मैनेजमेंट) फीचर को gmail में जोड़ा गया है.


इस नए फीचर की मदद से gmail user अपने भेजे हुए मैसेज को फॉरवर्ड, डाउनलोड, कॉपी/पेस्ट और डाउनलोड होने से रोक सकते हैं.इस नए जीमेल फीचर का उपयोग gmail यूजर उन यूजर के साथ भी कर सकते हैं जो जीमेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं.इस नए फीचर के मदद से आप अपने ईमेल में एक्सपायर डेट भी डाल सकते हैं.ये सारे gmail new update gmail app में भी यूजर को मिलेंगे.





अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();