जिओ अब रोजाना 1 TB इन्टरनेट डाटा फ्री में देगा - Hindime

जिओ अब रोजाना 1 TB इन्टरनेट डाटा फ्री में देगा

Share:

jio fiber price






hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों तैयार रहिये रिलायंस जियो एक बार फिर इंटरनेट की मार्किट में तहलका मचाने वाली है.खबरे आ रहीं है कि कंपनी जल्द ही अपना ब्रॉडबैंड सर्विस reliance internet plans लॉन्च करने वाली है.आ रही खबरों के अनुसार शुरुआती प्लान के तहत जिओ अपने यूजर्स को 1.1 TB तक डेटा फ्री में देगी.


आप को मैं बता दु की जियो Fiber FTTH Broadband Service की टेस्टिंग चुनिंदा शहरों जैसे अहमदाबाद, चेन्नई, जामनगर, मुंबई और नई दिल्ली में चल रही है.आशा है कि इस साल इस सर्विस को Commercial तौर पर सब के लिए भारत भर में लॉन्च कर दिया जाएगा.





reliance internet plans

जियो फाइबर में क्या मिलेगा ग्राहक को

जियो फाइबर के शुरुआती प्लान में यूजर को 100 mbps speed के साथ हर महीने 100 gb free internet data दिया जाएगा।जब लिमिट खत्म हो जाने के बाद ग्राहक टॉप-अप के तौर पर 40 gb free data पा सकते हैं,और इस टॉप उप का लाभ ग्राहक महीने में 25 बार ले सकेंगे सकेगा. यानी ग्राहकों को कुल 1100 जीबी या 1.1 टीबी मुफ्त डेटा मिलेगा।अगर आप jio Fiber Connection को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप को 4,500 रुपये की Security money जमा करानी होगी, जिसे बाद में रिफंड कर दिया जाएगा.


जिओ कंपनी अपने इस क्रांतिकारी jio Fiber को शुरू करने की तैयारी में ज़ोर शोर से लगी है.jio telecom company ने अब तक देशभर में तीन लाख किलोमीटर से ज़्यादा का Optic fiber network का जाल बिछा दिया है.आप जिओ के बारे में क्या सोचते हैं ?आप जिओ के सर्विस से कितना सन्तुष्ट हैं कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.




reliance internet plans,jio 4g mobile,jio speed,reliance jio 4g mobile,jio internet,reliance wireless internet connection,reliance 4g broadband,reliance jio net,jio fiber registration,jio fiber price,jio fiber official website,jio fiber register.reliance jio 4g broadband plans.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();