HINDI ME ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Nipah virus kaise failta hai or Nipah virus kya hai के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा.केरल में निपाह नामक बीमारी ने अब तक 12 लोगों की जान ले ली है.सरकारी आंकड़ो के अनुसार 14 और लोग निपाह के चपेट में हैं,या उन पर virus attack हुवा है.जबकि 18 से 20 मामलों में इसकी जाँच हो रही है.इस खतरनाक बीमारी के कारण केरल और उसके आस पास के राज्ये को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
- nipah virus ki jankari
- nipah virus kaise failta hai
Nipah क्या है
nipah virus ki jankari
निपाह नामक ये खतरनाक बीमारी दरअसल जूनोटिक किस्म का एक virus है.यानी एक ऐसा वायरस जो जानवरों से इंसानो में फैलता है.निपाह बीमारी सबसे पहले 1998-99 में मलेशिया के निपाह नाम के एक गाँव मे फैला था इसलिए इस बीमारी का नाम उस जगह के नाम पर निपाह रख दिया गया.भारत मे Nipah virus कब फैला
मलेशिया से फैले इस बीमारी ने दुनिया भर में हज़ारों लोगों की जान अब तक ले चुका है.Nipah virus का सबसे पहला मामला भारत मे सन 2001 में पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी में सामने आया था. सिल्लीगुड़ी में इस बीमारी ने 45 लोंगो की जान ले ली थी.इस बार इसने केरला को निशाना बनाया है और अब तक 12 लोगो की जान इस बीमारी के कारण जा चुकी है.
Nipah virus kaise failta hai
चमगादड़ और सुअर से - वैज्ञानिको का कहना है कि nipah virus कई तरह के जानवरों से इंसानो में आ सकता है. लेकिन अभी तक सिर्फ दो ही जानवर मिले हैं जिनसे ये बीमारी इंसानो में फैली है.चमगादड़ और सुअर से ये बीमारी इंसानों में आई है.
फलों से फैलता है - निपाह नाम का ये खतरनाक बीमारी फलों के द्वारा भी इंसानो में फैल सकता है.ऐसे फल जिन्हें निपाह प्रभावित चमगादड़ ने चखा हो या उनके पैशाब के संपर्क में आया हो, अगर इस तरह के फल को कोई इंसान खा ले तो वो निपाह से पीड़ित हो सकता है.
इंसान से इंसान में - ये एक तरह का संक्रमण रोग की तरह है यानी के ये बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में भी फैलता है. बीमार इंसान के छीकने और खाँसने से भी दूसरों को निपाह बीमारी हो सकता है.इसलिए निपाह के मरीजों को अलग जगह रखा जाता है.
Nipah के लक्षण
निपाह का वायरस तुरंत असर नही दिखाता है.4 से 15 दिन लग सकते हैं इसके लक्षण नजर आने में.nipah virus इंसानी शरीर मे घुसते हैं लेकिन कुछ दिनों तक इनकी उपस्थित का अहसास इंसान को नही होता है,इस अवधि को इंक़यूबेशन पीरियड कहा जाता है.virus attack का जब असर शुरू होता है तो इससे ग्रसित इन्सान सिर दर्द,हल्का बुखार ,कफ तथा थकान जैसा महसूस करता है.जैसे जैसे virus attack का असर तेज़ होता है मरीज़ को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.
Nipah का इलाज़
निपाह नाम के इस खतरनाक बीमारी का अभी तक कोई कारगर दावा या वेक्सिन नही बना है.इसलिए इस से बचाव ज़रूरी है.कुछ दवाई कंपनियां इसका वेक्सिन डेवेलोप करने में लगी हैं और उम्मीद है कि बहुत जल्द इसका इलाज संभव हो सकेगा.
Nipah virus से कैसे बचे - virus protection
- इस लाइलाज़ बीमारी से बचना बहुत ज़रूरी है क्यो की इसका कोई उपचार नही है.
- हमेशा मास्क पहन कर घर से बाहर निकलें.
- बिना हाथ धोये कुछ न खाएं.
- किसी भी फल को खाने से पहले अछि तरह से साफ पानी से धो ले उसके बाद ही खाये.
- अधपके फल या थोड़े सड़े गले फल को खाने से परहेज करना चाहिए.
- बिना ज़रूरत अपने हाथों को मुँह,नाक,कान जैसे शरीर के अंदरूनी हिस्से में न डालें.
- सर्दी खांसी होने पर बहुत एहतेयात बरते,जहाँ तहाँ हाथों को न पोछे और छीकते वक़्त मुँह को रुमाल में ढक के रखें.
आज के इस पोस्ट में मैंने nipah virus ki jankari hindi me देने की कोशिश की है.nipah virus kya hai? nipah virus india me kab aaya? nipah virus se kaise bache? nipah virus ka ilaj kaise kare? इन सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिया गया है.अगर आप के मन में कोई और सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.किसी बिमारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है सावधानी,लेकिन अगर हर तरह के सावधानी के बाद भी कोई बिमारी हो जाये तो तुरंत किसी अच्छे हॉस्पिटल या अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए.
नई नई जानकारी अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर पढने के लिए hindi me ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद
- Super Backup App से मोबाइल का फुल बैकअप कैसे बनायें
- फोन पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाये तो क्या करें
- व्हाट्सएप को हैक होने से कैसे बचाएं-अब आप का Whatsapp Hack नहीं होगा
- Wireless Network Watcher-एक क्लिक में wifi हैकर का पता लगायें
- मोबाइल में खतरनाक वेबसाइट को खुलने से कैसे रोकें
- पीडीऍफ़ फाइल के साइज़ को ऑनलाइन कम करने का तरीका
- Best android games 2019
- Whatsapp Tricks And Cheats-किसी के Status Video को कैसे डाउनलोड करें
- विडियो का साइज़ कैसे कम करें-Video Size Reducer Software
- Redmi 5 से भी अच्छा है शाओमी का यह Sabse Sasta Smartphone 4G
- मोबाइल में दोनों 4G Sim Card या 2 Jio Sim को एक साथ कैसे चलायें
- Excel File Ko Ms Word Me Kaise Convert Kare
- Bina Copyright Claim Ke Youtube Video Me Music Kaise Lagaye
- आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये Best HD Video Player App
- SBI Bank Account में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- Cyber Cafe जहाँ Password Username Card Detail जैसे जानकारी को चुराया जा सकता है
आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (29-05-2018) को "सहते लू की मार" (चर्चा अंक-2985) पर भी होगी।
जवाब देंहटाएं--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
yes बैंक मोबाइल बैंकिंग Activate कैसे करे
हटाएंएचडीएफसी बैंक का मोबाइल बैंकिंग चालू कैसे करें
बंधन बैंक मोबाइल बैंकिंग पंजीकरण कैसे करे
very nice article keep posting like it on regular basis
जवाब देंहटाएंthanks for sharing Tik Tok Par Video Kaise Banaye || How To Shoot Tik Tok Video
Thank you for your advice
जवाब देंहटाएंhungama
FreeJobAlert
Movie Download