Railway Samay Sarni - Best Indian Railway Inquiry App - Hindime

Railway Samay Sarni - Best Indian Railway Inquiry App

Share:
railway samay sarni




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग HINDI ME पर आपका स्वागत है.आज हम बात करेंगे bhartiya rail के railway samay sarni की.train ki jankari के बारे में मै आप को इस पोस्ट में बताऊंगा.आज के इस पोस्ट में मै आप को bhartiya rail से जुड़े एक train enquiry app के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप train samay sarni को अपने smartphone पर देख सकते हैं.ये train app इस्तेमाल में बहुत आसान है.

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में जो लोग अपने घर से बाहर नौकरी के सिलसिले में दूसरे शहरों में रहते हैं वह शादियों के सिलसिले में वापस अपने घरों को आते हैं.इंडिया में यात्रा करने का सबसे आसान और सस्ता साधन इंडियन रेलवे है.


indian railway information apps

अगर आप इंडियन रेलवे में सफर करते हैं तो आपके पास train enquiry app,spot your train app या railway seat availability app का होना बहुत जरूरी है.एक ऐसा indian railway information apps जिसके द्वारा आप रेलगाड़ी का समय या train samay sarni को घर बैठे अपने मोबाइल में जान और देख सकें.

रेलवे से रिलेटेड बहुत सारे indian railway inquiry app हैं जिनके द्वारा आप ट्रेनों की खोजबीन कर सकते हैं. ट्रेन में सीट खाली है कि नहीं इसको चेक कर सकते हैं या रेलगाड़ी का समय क्या है वह देख सकते हैं.लेकिन यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की बहुत कम ही ऐसे एप्स है जो सही इंफॉर्मेशन देते हैं.



आज मैं आपको एक ऐसे train enquiry app के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी अपने स्मार्टफोन द्वारा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा ऐप्स है जो Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है. इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है इसकी दी हुई जानकारी लगभग सही होती है. यह ऐप हमेशा अपडेट होता है इसलिए यह हमारे बहुत काम का है.

रेलवे टाइम टेबल इन हिंदी 2018

railway apps

Where is my train app

आज मैं जिस railway time table एप्प की बात करने वाला हूँ, उसका नाम है "where is my train".यह एक बहुत ही अच्छा indian railway app है.मैंने बहुत सारी indian railway app का इस्तेमाल किया हैं लेकिन वेयर इज़ माय ट्रेन मुझे सारे ऐप्स में सबसे अच्छा और विश्वसनीय लगा.irctc mobile app के जैसे ही इसके द्वारा दी गई जानकारी भी हमेशा सही होती है.




Where is my train app को कहाँ से फ्री डाउनलोड करें

Google Play में इस ऐप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे अब तक लगभग 400000 लोगों ने डाउनलोड किया है.अगर इस ऐप की साइज की बात की जाए तो यह लगभग 10 MB का है और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि हमेशा अपडेट होता रहता है.
railway apps

Where is my train app  की खूबियाँ

इस railway seat availability app के द्वारा आप गाड़ियों की स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.आप अपने PNR नंबर की जांच कर सकते हैं.अगर आपका टिकट वेटिंग है, तो आप इस train app के द्वारा अपने PNR के मदद से जान सकते हैं कि आपके PNR का करंट स्टेटस क्या है. इसके अलावा आप railway seat availability की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Coach Layout and Platform numbers

एक यात्री ट्रेन में कम से कम 20 कोच होते हैं.आप का सिट जिस कोच में है वो इंजन से कितना पीछे है इसकी जानकारी आप इस रेल एप्प से जान सकते हैं.इसके आलावा आप की ट्रेन किस प्लेटफोर्म पर आएगी इसकी जानकारी भी ये एप्प आप को देगा.


Seat Availability and Fares

मान लीजिए आप को दिल्ली से मुंबई जाना है तो आप इस train app की मदद से बहुत आसानी से यह जान सकते हैं कि दिल्ली से मुंबई के लिए कितनी ट्रेनें हैं और किस में कितनी सीट खाली है, और कितनी भरी हुई हैं. और अगर वेटिंग है तो कितना वेटिंग है. इसके अलावा इस train app की एक और सबसे अच्छी बात जो है वह यह है कि यह इस बात की भी जानकारी देता है कि अगर आप वेटिंग टिकट ले रहे हैं तो उसके कंफर्म होने के चांसेस कितने हैं.यह जो फीचर्स है बहुत कम रेलवे एप्स में देखने को मिलते हैं.आप को किराये की भी पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी.

Spotting Train Accurately

आप इस एप्प के मदद से किसी भी समय, कहीं भी भारतीय रेलवे की लाइव ट्रेन स्थिति प्राप्त कर सकते हैं.लाइव ट्रेन स्थिति के लिए इस एप्प में इन्टरनेट या जीपीएस की ज़रूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह स्थान ढूंढने के लिए सेल टावर जानकारी का उपयोग करती है.इस मोबाइल एप्लीकेशन के साझा सुविधा के माध्यम से आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वर्तमान ट्रेन के जगह को शेयर कर सकते हैं.

passenger trains enquiry

इस train app में एक और खासियत है की इसके द्वारा जब आप train search करते हैं तो ये आप को super fast train, express train, mail train के आलावा passenger trains के बारे में भी जानकारी देता है.इसके जैसे दुसरे train app में आप को passenger trains की जानकारी नहीं मिलती है.इस एप्प के मदद से आप अलार्म भी सेट कर सकते हैं.यानी के यात्रा के दौरान अगर आप का उतरने वाला स्टेशन रात को आता है तो आप इस एप्प में अलार्म लगा सकते हैं.जब आप के स्टेशन पर ट्रेन पहुचने वाली होगी तो आप के मोबाइल में अलार्म बजने लगेगा.
यानी के आप अपने रेलवे स्टेशन के आने से पहले एक निश्चित समय पर आपको जागने के लिए अलार्म भी सेट कर सकते हैं.

where is my train app का इस्तेमाल कैसे करें

सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इस एप्प्स को डाउनलोड और इनस्टॉल करें.
इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें और फिर languages का आप्शन नज़र आएगा इसमें आप अपने भाषा को सेलेक्ट करें.इस एप्प का इस्तेमाल आप english-hindi सहित 8 भारतीय भाषायों में कर सकते हैं.




train running status live

आप किसी ट्रेन से yatra करने वाले हैं और आप ये जानना चाहते हैं की आप की ट्रेन आप के स्टेशन पर कब आएगी तो आप इस rail app के द्वारा train running status live देख सकते हैं.train running status देखने के लिए apps को ओपन करें और फिर सबसे ऊपर नज़र आ रहे spot को क्लिक करें.

railway samay sarni
  1. Spot को क्लिक करने के बाद आप अपने ट्रेन और यात्रा से जुडी जानकारी को भरें.
  2. अगर आप को ट्रेन का नाम और नंबर नहीं पता है तो आप यहाँ अपने स्टेशन का code या station name टाइप करें.
  3. यहाँ आप उस railway station का नाम या station code टाइप करें जहाँ आप को जाना है.
  4. आप जिस ट्रेन का स्टेटस देखना चाहते हैं उसका नंबर या नाम टाइप करें.
  5. Find train को क्लिक कर के आप उन सारी trains की लिस्ट देख सकते हैं जो आप के द्वारा टाइप किये गए स्टेशन के बिच चलती हैं.फिर आप इस ट्रेन लिस्ट से अपने ट्रेन को क्लिक कर के रनिंग स्टेटस को देख सकते हैं.
  6. किसी ख़ास स्टेशन पर ट्रेन का टाइम देखना है तो station code या station name टाइप करें.
  7. Live station को क्लिक कर के रनिंग स्टेटस देख सकते हैं.
नोट - आप जिस ट्रेन का रनिंग स्टेटस देखना चाहते हैं उसका नंबर या नाम आप को पता है तो आप चित्र में दिखाए गए 4 और 5 नंबर के विकल्प का इस्तेमाल करें. अगर आप को ट्रेन का नाम और नंबर पता नहीं है तो आप चित्र में बताये गए 2 ,3 और 5 के विकल्प का इस्तेमाल करें.


pnr status चेक करने का तरीका

इस रेलवे एप्प के द्वारा आप अपना pnr status भी अपने मोबाइल पर चेक कर सकते हैं.pnr देखने के लिए आप एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर मांगी गई जानकारी को भर के ओके कर दें.
  1. सबसे ऊपर मेनू में आप को spot के बाद PNR लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.
  2. Enter your PNR no यहाँ आप अपना pnr number टाइप करें.
  3. Find PNR Status बटन को क्लिक करें.

railway samay sarni

seat availability देखने का तरीका

अगर आप को यात्रा करना हो तो पहले आप रिसर्वेशन करवाते है और रिसर्वेशन करवाने से पहले ये पता करना ज़रूरी hota है की आप जिस तारीख को यात्रा करना चाहते हैं उस दिन ट्रेन में सीट खाली है की नहीं.
  1. Seat availability देखने के लिए ऊपर नज़र आ रहे seat को क्लिक करें.
  2. जिस railway station से आप जाना चाहते हैं उसका नाम या स्टेशन कोड टाइप करें.
  3. आप जहाँ तक जाना चाहते हैं,उस rail station का name या code टाइप करें.
  4. यहाँ आप डेट सेलेक्ट करें जिस दिन आप अपनी यात्रा करना चाहते हैं.
  5. यहाँ आप क्लास सेलेक्ट करें.जैसे SL - A/C3 या A/C2
  6. यहाँ आप को quota सेलेक्ट करना है.
  7. Find Seat Availablilty बटन को क्लिक करें.

रेलवे टाइम टेबल इन हिंदी 2018

तो दोस्तों आप को मेरे द्वारा इस पोस्ट में दी गई जानकारी जो की  railway samay sarni, train enquiry app,spot your train app या railway seat availability app के बारे में है, कैसी लगी.क्या ये जानकारी आप के काम की है?कृपया कमेन्ट कर के अपनी राय ज़रूर दें.नई नई तकनिकी जानकारी पढने के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

इस पोस्ट को विडियो के रूप में देखने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को प्ले करें.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.धन्यवाद

irctc railway booking,railway ticket booking,irctc seat availability,railway timetable,indian railway ticket booking,indian railway train status,train time table,railway timetable,india rail info,tatkal railway ticket booking,pnr status,airline tickets,railway time table,e-rail timetable,railway time table new delhi to howrah,new railway time table,the indian railway time table,bhartiy relwe,bhartiy relway,irctc mobile app


6 टिप्‍पणियां:

  1. Informative post. Please don't forget to order food online in train journey to be healthier till reaching your destination.

    जवाब देंहटाएं
  2. Its very informatics.RailMitra is the portal for Indian Train Travellers and passengers. A complete one-stop solution for train traveller’s queries like pnr status, train between stations, seat availability, train schedule and food delivery in train.
    Thanks

    जवाब देंहटाएं
  3. Your blog about indian railway time schedule is very useful for all train passengers. I you are planning to travel by train, then you can <a href="https://www.railrecipe.com/food-in-train>order online food in train with Authorized IRCTC E-Catering Partner RailRecipe</a> Website.

    जवाब देंहटाएं
  4. where is my train app is really a nice app which helps Indian train travelers in many ways such as checking live train status, pnr status, seat availability etc. While traveling in train, passengers can avail the facility of online food orderingand get delivered at seat.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();