Youtube video mobile or computer me kaise download kare - Hindime

Youtube video mobile or computer me kaise download kare

Share:
video downloader apps

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.जब से india में जिओ आया है smartphone का यूज़ बढ़ गया है.आज कल अधिकतर mobile user अपने मोबाइल का इस्तेमाल internet और सोसल मिडिया के लिए ज़यादा करते हैं.

sasta internet के कारण विडियो देखने और डाउनलोड करने का चलन भी बहुत अधिक हो गया है.आज कल हर मोबाइल कम्पनी sasta internet दे रही है और mobile user उसका जम के लाभ उठा रहे हैं.smartphone user रोजना हजारों की संख्या में movies देख और डाउनलोड कर रहे हैं.





movie download करने के लिए internet world में बहुत सारे साईट हैं जहाँ से यूजर अपने पसंद के विडियो और bollywood movies free download करते हैं.बहुत सारे ऐसे भी साईट हैं जहाँ से विडियो या bollywood movies या new bollywood video songs को डाउनलोड करने का आप्शन नहीं मिलता है.ऐसे साईट पर यूजर सिर्फ ऑनलाइन विडियो देख सकते हैं.जैसे youtube,dailymotion,इन साईट पर आप विडियो को देख तो सकते हैं लेकिन उसको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.


online site se video kaise download kare

download videos from youtube for free

youtube जैसे video site से किसी विडियो को डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके हैं.सॉफ्टवेयर के मदद से विडियो को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है या फिर किसी online video downloader site के help से भी विडियो डाउनलोड किया जा सकता है.लेकिन इन दोनों तरीको में परेशानी ये है की यूजर को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एक free youtube video downloader software या apps डाउनलोड करना पड़ता है.लेकिन आज मै आप को एक online video download tricks बताऊंगा जिसके help से आप बिना किसी computer software या mobile apps के online video ko download कर सकते हैं.
mobile app free me kaise banaye




  • online free hollywood video kaise download kare
  • free bollywood video kaise download kare
  • new bollywood video songs 2018 kaise download kare
  • online new bollywood movies kaise download kare

download videos from youtube for free

youtube downloader


VSO youtube downloader एक ऐसा विडियो डाउनलोडर है जिसके द्वारा आप किसी भी विडियो साईट जैसे YOU TUBE से विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.इस डाउनलोडर की सब से अच्छी बात ये है की इसके द्वारा किसी विडियो को डाउनलोड करने के लिए आप को विडियो का url एड्रेस कॉपी पेस्ट करने की जरुरत नहीं है. सिर्फ आप विडियो को अपने ब्राउसर में प्ले करें उसके बाद ये डाउनलोडर अपने आप उस विडियो को डाउनलोड करना शुरू कर देगा.लेकिन पहले आप डाउनलोडर के सेटिंग में streaming monitoring को इनेबल जरुर कर लें.



ये free video downloader हर तरह के ब्राउसर को सपोर्ट करता है.आप किसी भी ब्राउसर में विडियो को प्ले करें ये उसको डाउनलोड करना शुरू कर देगा.इस free video downloader में बाकि free video downloader की तरह रिजिउम की सुविधा भी उपलब्ध है.जिस विडियो को आप डाउनलोड कर रहे हो उसका साइज़ और डाउनलोडिंग स्पीड को भी आप देख सकते है.ये सॉफ्टवेयर pc/laptop के लिए हैं.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के इस सॉफ्टवेयर को फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.




इस डाउनलोडर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

video downloader for chrome,movie link downloader,online video downloader app,free video downloader from any site,save youtube video to gallery,download any video from any site,download video from website online,best video download sites,download internet videos online,youtube downloader,video downloader,youtube downloader app,free video downloader,videodownloader,youtube downloader app free download,videos downloader,all video downloader,youtube music downloader free,any video downloader,download videos from youtube for free,download youtube video downloader,video download software.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();