Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare - Hindime

Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare

Share:




आप को याद होगा कुछ दिनों पहले रिलायंस ने अपने जियोफोन और जियोफोन 2 फीचर फोंस के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट की घोषणा की थी,जिसे अब यूजर के लिए जारी कर दिया गया है.यानी अब आप अपने jio phone me whatsapp download और उपयोग कर सकते हैं,अब आप के jio phone me whatsapp chalega.तो आइये hindi me के इस आर्टिकल में देखते हैं कि आखिर कैसे अपने jio phone me whatsapp download और इनस्टॉल कर सकते हैं.


Jio Phone Me WhatsApp Kaise Chalaye

अगर आप अपने jio phone me whatsapp download और उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगें.रिलायंस ने 10 सितम्बर 2018 को जियोफोन को व्हाट्सऐप डाउनलोड का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है.पहले jio phone में whatsapp का उपयोग नहीं किया जा सकता था.एक बात यहाँ मै आप को बताना चाहूँगा की जियोफोन और जियोफोन 2 दुनिया के एकमात्र ऐसे दो फीचर फोन हैं जिनमे Kai OS का उपयोग किया गया है और इनमे Kai OS व्हाट्सऐप को सपोर्ट करता है.तो आईये देखते हैं की जियोफोन में व्हाट्सऐप को इनस्टॉल और डाउनलोड कैसे किया जाता है.



Jio Phone Me Whatsapp Download

सबसे पहले आप अपने jio mobile को अपडेट कर लें.मोबाइल अपडेट करने के और भी बहुत लाभ हैं.jio mobile update करने से phone hang होना कम हो जाता है,मोबाइल फ़ोन की battery performance पहले के मुक़ाबले बढ़ जाती है,jio mobile की speed भी फ़ास्ट हो जाती है और इन सबसे महत्वपूर्ण ये है की mobile update करने के बाद phone में कम्पनी द्वारा जोड़े गए नये-नये feature मिलते है.


Jio Phone Update कैसे करें

अगर आप jio mobile update करना नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं आप निचे दिए कुछ आसान स्टेप्स को फ़ॉलो कर के आप बहुत आसानी से अपने jio phone को अपडेट कर सकते हैं.
  1. फ़ोन अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने jio phone में setting को खोलें.
  2. जब आप सेटिंग को खोलेंगें तो आप को वहां device information का option नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
  3. अब आपको LYF Software Update का आप्शन नज़र आएगा,उसको क्लिक करें.
  4. जैसे ही आप LYF Software Update को क्लिक करेंगें आपका jio phone update होना शुरू हो जायेगा.
  5. मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट में लगने वाला वक़्त आपके internet speed पर निर्भर करता है,इस Process में 5 मिनट भी लग सकता है या 50 मिनट भी लग सकता है.Jio phone update होने के बाद अपने आप Restart हो जायेगा.
  6. इस तरह कुछ आसान और सिंपल स्टेप्स को फ़ॉलो कर के आप अपने jio mobile को अपडेट कर सकते हैं.


Jio Phone Me Whatsapp Download And Install

  1. आप का jio mobile जब update हो जाये तो आप अपने jio mobile में जियोऐप स्टोर को ओपन करें.
  2. जियोऐप स्टोर खोलने के बाद सर्च बार में व्हाट्सऐप टाइप कर के व्हाट्सऐप खोजें.
  3. जैसे ही आप को सर्च रिजल्ट में व्हाट्सऐप नज़र आये आप इसे डाउनलोड करें.
  4. जब आप के jio phone में व्हाट्सऐप डाउनलोड हो जाये तो आप व्हाट्सऐप को ओपन करें.
  5. अब अपने रिलायंस जियो नंबर के माध्यम से अपना व्हाट्सऐप अकाउंट सेटअप करें और अपने जिओ मोबाइल में जम कर व्हाट्सऐप का मज़ा लें.

तो आप ने देखा की jio phone me whatsapp download and install करना कितना आसान है.आप किसी भी jio phone me whatsapp download and install कर के अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ text ,photo or videos बहुत आसानी से शेयर कर सकते हैं.jio phone me whatsapp चलाने के इस तरीके को लेकर आप के मन में अगर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();