वेबसाइट सेफ है या नहीं कैसे पता करें - Hindime

वेबसाइट सेफ है या नहीं कैसे पता करें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को किसी फाइल फोल्डर या ऑनलाइन वेबसाइट को वायरस स्केन करने का तरीका बताऊंगा.आज के वक़्त में हम लोग रोज़ अपने मोबाइल.कंप्यूटर या लैपटॉप में बहुत सारे वेबसाइट ओपन करते हैं या बहुत सारे फाइल डाउनलोड करते हैं,ऐसे में अगर किसी फाइल या वेबसाइट के द्वारा वायरस आप के मोबाइल या pc में आ जाये तो ये आप के लिए बहुत हानिकारक साबित होगा.
वैसे तो वायरस से बचने के लिए users अपने pc और मोबाइल जैसे डिवाइस में एंटीवायरस सॉफटवेयर का उपयोग करते हैं लेकिन इसके बाद भी वायरस किसी न किसी तरह से मोबाइल या कंप्यूटर में आ ही जाते हैं.बहुत कम इन्टरनेट यूजर को इस बात की जानकारी होती है की इन्टरनेट सर्फिंग के दौरान भी ऑनलाइन वेबसाइट से वायरस मोबाइल और कंप्यूटर में आ जाते हैं.

hindime

वायरस से बचने का तरीका

अगर आप हमेशा इन्टरनेट सर्फिंग करते हैं,बहुत सारे साईट को अपने मोबाइल में ओपन करते हैं तो सबसे पहले आप को ये पता होना चाहिए की आप जिन वेबसाइट को ओपन करते हैं वो सेफ हैं की नहीं? ऐसा तो नहीं है की उनके द्वारा आप के मोबाइल में किसी तरह का कोई वायरस आ जायेगा.

वेबसाइट को ऑनलाइन वाइरस स्कैन कैसे करें

आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग को रोज़ ओपन करते हैं तो आप कम से कम एक बार उसको स्कैन कर ले की वो आप के मोबाइल के लिए हानिकारक तो नहीं है.आज मै आप को एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके help से किसी भी वेबसाइट,यूआरएल लिंक या फाइल को ऑनलाइन स्कैन कर सकते हैं.



वेबसाइट और फाइल को ऑनलाइन स्कैन करने का तरीका

अगर आप किसी वेबसाइट या अपने ब्लॉग को स्कैन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने pc ब्राउसर में virustotal.com/ वेबसाइट को ओपन करें.

जैसे ही आप उपर दिए लिंक को क्लिक करेंगें आप के सामने एक वेब पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप को तीन आप्शन नज़र आयेंगें.
  1. File-अगर आप अपने डिवाइस में सेव किसी फाइल या फोल्डर को स्कैन करना चाहते हैं तो आप पहले आप्शन को क्लिक करें.
  2. URL- अगर आप किसी ख़ास यूआरएल लिंक या किसी वेबसाइट या अपने ब्लॉग को स्कैन करना चाहते हैं तो आप दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करें.
  3. Search-अगर आप को सर्च करना चाहते हैं तो आप इस तीसरे विकल्प को क्लिक करें.

hindime help

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की किसी भी फाइल फोल्डर या वेबसाइट को कैसे स्कैन किया जाता है.अगर आप को किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर वायरस होने का शक हो तो आप उस वेबसाइट,फाइल और फोल्डर को ऑनलाइन स्कैन कर सकते हैं.इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा.नई नई जानकारी के लिए hindi me blog को सब्सक्राइब ज़रूर करें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();