selfie stick के बिना फुल सेल्फी या फोटो कैसे खीचें - Hindime

selfie stick के बिना फुल सेल्फी या फोटो कैसे खीचें

Share:




hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.भारत समेत दुनिया भर के मोबाइल यूजर में सेल्फी का क्रेज दिनों दिन बढता ही जा रहा है, हर मोबाइल यूजर तरह तरह के नए तरीके खोजते हैं सेल्फी लेने के लिए.अगर देखा जाये तो ज्‍यादातर सेल्‍फी मोबाइल यूजर अपने चेहरे की लेते हैं,अगर किसी को अपनी फुल साइज सेल्फी या फोटो लेनी हो तो वो selfie stick का यूज करता है.

selfie stick क्या होता है

सेल्फी स्टिक स्टील की बनी हुई एक टेलीस्कोपिक छड़ी होती है जिसके एक सिरे पर मोबाइल को फ़साने के लिए मोबाइल होल्डर होता है जबकि दुसरे सिरे पर जो की यूजर के हाथ में रहता है एक बटन और बैट्ररी रहता है,कुल मिला के एक best selfie stick ब्लूटूथ रिमोट की तरह होता है, जिससे mobile user दूर से ही अपने फोन से सेल्फी ले सकते हैं,सेल्फी स्टिक की कीमत बहुत कम होती है इसलिए हर मोबाइल यूजर के पास एक best selfie stick ज़रूर रहता है.selfie stick snapdeal जैसे वेबसाइट पर 100 रुपये से 200 रुपये तक में मिल जाते हैं.आज कल तो selfie stick with flashlight भी मिलने लगे हैं.आप selfie stick flipkart और amazon जैसे वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं.

selfie




बिना selfie stick के full selfie कैसे लें

frends अगर कभी आप के पास सेल्फी स्टिक न हो और आप अपना या अपने दोस्तों के साथ full selfie लेना चाहते हो तो आप क्या करेंगें?आज मै आप को एक best android trick बताऊंगा जिसके help से आप बिना सेल्फी स्टिक के अपना या अपने दोस्तों के साथ full selfie ले सकते हैं.

full selfie without selfie stick

आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसी एंड्रॉयड एप्लिकेशन के बारें में बताऊंगा जो selfie stick or without selfie stick के फुलसाइज सेल्फी और फोटो के लिये best application हैं.G-Selfie (Gesture Selfie)नाम का यह एप्‍लीकेशन गेस्चर कंट्रोल पर आधारित है, यह एंड्राइड एप्‍लीकेशन केवल Mobile user के हाथ के इशारे भर से  फोटो खींच सकती हैं.अगर आप कहीं अपने दोस्तों के साथ घुमने गए हैं और सारे लोग एक साथ फोटो खिचाना चाहते हैं तो अब आप को अपना मोबाइल किसी और के हाथ में देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.आप अपने मोबाइल में G-Selfie (Gesture Selfie) एप्‍लीकेशन को रन करके हाथ से इशारा करना है और लगभग 3 सेकेण्‍ड में G-Selfie (Gesture Selfie) app आपकी और आप के दोस्तों की फोटो खिंच लेगा.

stick

G-Selfie (Gesture Selfie) कहाँ से डाउनलोड करें

G-Selfie (Gesture Selfie) एप्‍लीकेशन को आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.इस android apps की एक और अच्छी बात ये है की इसके help से आप अपने मोबाइल में 20 सेकंड की एनिमेटेड GIF इमेज भी बना सकते हैं.G-Selfie (Gesture Selfie) apps के help से Mobile user एक बार में लगातार 30 तस्वीरें ले सकते हैं.




so frends अब आगे से कभी आप कहीं घुमने जाएँ और selfie stick न हो तो अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से G-Selfie app डाउनलोड कर लें और फिर बिना selfie stick के अपने full size photo खींचते रहे.आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();