Chori hua mobile kaise khoje - Hindime

Chori hua mobile kaise khoje

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को chori hua mobile kaise khoje और उसके डाटा को डिलीट करने का तरीका बताऊंगा.कोई नहीं चाहता है की उसका मोबाइल गुम जाये और मोबाइल में सेव पर्सनल डाटा किसी और के हाथ में लग जाये.


kaise

गुम गए मोबाइल के डाटा को कैसे डिलीट करें

अगर आप अपने मोबाइल के गुमने के बाद उसमे स्टोर डाटा को डिलीट करना चाहते हैं तो आज ही अपने एंड्राइड मोबाइल में कुछ सेटिंग को कर लें.हर मोबाइल यूजर ये चाहेगा की उसकी सभी निजी जानकारी किसी के हाथ ना लगे ऐसे में मोबाइल यूजर अपने फ़ोन में कुछ सेटिंग करके इस समस्या से छुटकारा पा सकता है.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग में सिक्यूरिटी में जाना होंगा और बाद में डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर या एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर का विकल्प होगा वहा पर जाना है और वहा पर जाकर डिवाइस मैनेजर को एक्टिव कर दें.यहाँ आप को Find My Device नाम का आप्शन नज़र आएगा उसको एक्टिवेट कर दें.
इस सेटिंग को एक्टिव करने के बाद जब भी आपका फ़ोन कही पर गूम होता है तो आपको किसी दुसरे मोबाइल फ़ोन की मदद से अपने gmail id के अकाउंट में लॉग इन कर के आप अपने गुम गए मोबाइल के सभी डाटा को डिलीट कर सकते है.अगर आप के मोबाइल में Find My Device  की सुविधा नहीं है तो आप निचे दिए गए download button को क्लिक कर के अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.




Download




Find My Device डाउनलोड कर के उसमे मांगी गई जानकारी को सही सही भर दें.अगर आप ये चेक करना चाहते हैं की Find My Device app काम कर रहा है की नहीं तो इसके लिए आप अपने pc में गूगल ओपन करें और फिर Find My Device सर्च करें,जो पहला रिजल्ट आएगा उसको क्लिक करें.अब आप के सामने उन सारे डिवाइस की लिस्ट नज़र आने लगेगी जिसमे आप ने Find My Device की सेटिंग की होगी.अब आप किसी भी डिवाइस को क्लीक कर के उसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
khoje

Chori hua mobile kaise khoje

Prey-mobile chori application

चोरी हुवे मोबाइल को खोजने के लिए आप mobile apps की help ले सकते हैं.इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे मोबाइल एप्प्स हैं जिनके उपयोग से आप अपने चोरी हुवे मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.मै जिस एप्लीकेशन की बात करने वाला हूँ उसका नाम है Prey.आप इस एंड्राइड एप्प के help से अपने चोरी हुवे मोबाइल के बारे में जान सकते हैं.
Prey का उपयोग आप स्मार्टफोन्स, टैबलट और लैपटॉप जैसी डिवाइस के लिए कर सकते हैं.Prey के द्वारा आप अपने कंप्यूटर पर चोरी हुवे फोन को लोकेट कर सकते हैं.कंप्यूटर पर फोन का स्क्रीनशॉट भी देखा सकता है यानी फोन चोरी करने वाले शख्स ने मोबाइल पर क्या खोला हुआ है, यह भी देखा जा सकता है.इसके आलावा Prey की जो सबसे अच्छी बात है वो ये है की आप अपने कंप्यूटर की मदद से चोरी हुवे फोन का जरूरी डेटा भी डिलीट कर सकते हैं.

Prey कहाँ से और कैसे डाउनलोड और उपयोग करें

chori hua mobile kaise khoje

दोस्तों Prey free and paid दोनों वर्सन में उपलब्ध है.अगर आप Prey का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल एप्प्स को इसके ऑफिसियल साईट या गूगल प्ले से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.इसके आलावा आप को Prey के साईट पर एक अकाउंट भी ओपन करना होगा जो मोबाइल चोरी होने के बाद मोबाइल खोजने में आप की मदद करेगा.आप Prey की कीमत और पूरी जानकारी को निचे दिए लिंक को क्लिक कर के देख सकते हैं.




Click here for Prey



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();