Voice typing : बोल कर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका - Hindime

Voice typing : बोल कर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आपका स्वागत है,आज के इस पोस्ट को मैंने अपने दुसरे ब्लॉग tech2hindi से कॉपी किया है क्यों की मैंने अपने उस ब्लॉग को डिलीट कर दिया है,हिंदी टाइप करना इंग्लिश टाइप करने के मुकाबले थोड़ा मुश्किल काम है और अगर ठीक से हिंदी टाइपिंग ना आती हो तो मुश्किल और ज्यादा बढ़ जाती है,दोस्तों मैं आज आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर में बड़ी आसानी से बोलकर-Voice typing या text to speech हिंदी टाइप कर सकते हैं.

typing

Voice typing - computer me bol ke type kare

आपने देखा होगा आपके मोबाइल में Voice typing का ऑप्शन रहता है पर यह ऑप्शन कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं होता है अगर आप कंप्यूटर में बोलकर टाइप करना चाहते हैं तो उसके लिए एक बहुत अच्छा तरीका है Google docs.
  • hindi ko english me likhna
  • hindi ko english me translate karna app
  • english ka hindi me translation
  • hindi ki english banana
  • hindi se english me translation
  • speech to text online
कंप्यूटर में हिंदी बोलकर टाइप करने (Voice typing) के लिए आपको सिंपल Google docs को ओपन करना होगा जहां वॉइस टाइपिंग का ऑप्शन आपको मिलेगा.
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गूगल ड्राइव को ओपन करें उसके बाद my drive पर क्लिक करें और फिर ड्राप डाउन मेनू में google docs को क्लिक करें.या अगर आप चाहें तो Google के सर्च बार में Google docs सर्च कर सकते हैं और डायरेक्ट google docs ओपन कर सकते हैं बिना गूगल ड्राइव को ओपन किए हुए.



जब Google docs ओपन हो जाए उसमें आप ऊपर लिखे हुए टूल्स पर क्लिक करें उसके बाद आपको वहां Voice typing का ऑप्शन नजर आएगा उसको क्लिक करें या फिर आप चाहें तो शॉर्टकट ctrl+shift+S का इस्तेमाल कर सकते.

Voice typing

Voice typing पर क्लिक करने के बाद आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर एक माइक का आइकन नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप हिंदी वौइस् टाइपिंग स्टार्ट कर सकते हैं.
typing

अगर आप हिंदी में टाइप करना चाहते हैं तो माइक के ऊपर जो इंग्लिश यूके लिखा है उसको क्लिक कर के हिंदी सेलेक्ट कर ले.हिंदी सेलेक्ट करने के लिए इंग्लिश यूके को क्लिक करें और फिर वहां स्क्रॉल करें वहां सबसे नीचे आपको हिंदी का ऑप्शन मिलेगा या फिर इंग्लिश इंडिया का ऑप्शन मिलेगा आपको जो चाहिए आप सेलेक्ट कर सकते हैं.

Voice typing

दोस्तों Voice typing करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है आप जहां Voice typing कर रहे हैं वह जगह शांत होनी चाहिए क्योंकि आपकी आवाज, आपकी वॉइस जितनी क्लियर होगी टाइपिंग उतनी अच्छी होगी, स्पेलिंग मिस्टेक नहीं होगा. इसलिए आप वॉइस टाइपिंग text to speech online करने से पहले उस जगह को चुने जहां बहुत शांति हो कोई शोर शराबा ना हो.
तो दोस्तों इस तरह आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में bol kar hindi type kar sakte hain वह भी बहुत तेजी के साथ और जब आपकी टाइपिंग कंप्लीट हो जाए, आपकी Voice typing कंप्लीट हो जाए तो आप इस फाइल को अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ ऑनलाइन कहीं भी शेयर कर सकते हैं या फिर इसको कॉपी करके आप कहीं भी पोस्ट कर सकते हैं कहीं पब्लिश कर सकते हैं. चाहे आप अपने ब्लॉग में या फिर अपने Facebook में या फिर दूसरे और किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर.
तो दोस्तों आज का यह मेरा पोस्ट आपको कैसा लगा talk to text हिंदी में बोलकर टाइप(text to speech) करने की जो जानकारी मैंने आपको दी है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो अच्छा लगा हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक ट्विटर पर शेयर करना ना भूलें.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();