First wall app भारत का अपना पहला सोसल विडियो मोबाइल एप्प - Hindime

First wall app भारत का अपना पहला सोसल विडियो मोबाइल एप्प

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग HINDI ME पर आपका स्वागत है.दोस्तों आज भारत का अपना एक सोसल मीडिया एप्प first wall लॉन्च हुवा है जिसका नाम है first wall app.फर्स्ट वॉल को आप एक desi video app भी कह सकते हैं.ये पहला desi video app है जहां मोबाइल यूजर न केवल न्यूज, स्पाेर्ट्स, गॉसिप, वायरल और ट्रेंडिंग वीडियोज समेत लाखों वीडियाे देख सकते हैं, बल्कि अपने बनाए वीडियो को इसपर अपलोड भी कर सकते हैं.
first wall

First wall हिंदी प्लेटफॉर्म पर बना है

First wall की सबसे अच्छी बात ये है की इसको हिंदीभाषी लोगों को ध्यान में रख के बनाया गया है.फर्स्ट वॉल एप्प पर जितने भी विडियो हैं वो सारे हिंदी भाषा में हैं इसलिए इसे आप desi video app भी कह सकते हैं.लगभग 3 हजार से ज्यादा प्रोफेशनल वीडियो बनाने वाले यूजर रोजाना 100 घंटे से ज्यादा समय के वीडियो बना के अपलोड कर रहे हैं.


First wall आप को भी सेलिब्रिटी बना देगा

दोस्तों अगर आप भी विडियो बना के फेमस होना चाहते हैं तो आप अपने विडियो को फर्स्ट वॉल एप्प पर अपलोड कर सकते हैं.अगर लोगों को आप का विडियो पसंद आ गया तो वो विडियो कुछ ही दिनों में दुनिया भर में वाइरल हो सकता है और आप भी सेलिब्रिटी बन सकते हैं.




First wall सबसे फ़ास्ट है

3.2 एमबी का यह फर्स्ट वॉल एप काफी लाइट है.first wall को जब आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करेंगें तो ये आप के मोबाइल में ज़यादा जगह नहीं लेगा.इस एप्प की स्पीड बहुत फ़ास्ट है जिसके कारण इसपर अपलोड विडियो बहुत तेज़ी के साथ ओपन होते हैं.Firstwall app एक ख़ास तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) पर काम करता है इसलिए ये आप को पहले वही विडियो दिखायेगा जो आप की पसंद के होंगें.


First wall pr account kaise banayen

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में first wall को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.इनस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करें और मांगे गए परमिशन को alow करें.अब आप के सामने फर्स्ट वॉल खुल जायेगा नाम के कालम में अपना नाम टाइप करें उसके निचे वाले कालम में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और फिर otp प्राप्त करें बटन को क्लिक कर दें.
  1. अपना नाम लिखें
  2. मोबाइल नंबर टाइप करें
  3. otp प्राप्त करें
kaise

जैसे ही आप otp प्राप्त करें बटन को क्लिक करेंगें आप का अकाउंट बन के रेडी हो जायेगा.अब आप अपने wall पर अपना विडियो अपलोड और शेयर कर सकते हैं.

First wall ko use karne ka tarika

दोस्तों आप के मोबाइल india own social video app first wall डाउनलोड और इनस्टॉल हो चूका है.इसके अलावा इसपर आप का अकाउंट भी बन चूका है.अब इसको यूज़ कैसे करें वो देखते हैं.



First wall profile

ये आप का प्रोफाइल पेज है,यहाँ आप को अपने प्रोफाइल या अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी.अगर आप अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो आप यहाँ से कर सकते हैं.इसके अलावा यहाँ आप अपने फोलोवर की संख्या देख सकते हैं.अगर आप कोई new video upload करना चाहते हैं तो उसको आप यहाँ से अपलोड कर सकते हैं.
  1. प्रोफाइल एडिट
  2. प्रोफाइल फोटो
  3. विडियो और प्रोफाइल व्यूज
  4. विडियो लाइक
  5. विडियो शेयर
  6. फोल्लोवेर्स
  7. whatsapp शेयर
  8. new video upload
karen

First wall profile edit karen

दोस्तों फर्स्ट वॉल पर अकाउंट बनाने के बाद आप चाहें तो अपना प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं.अपने वाल में अपना प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं या और दुसरे डिटेल भर सकते हैं.सारी जानकारी भरने या बदलने के बाद आप अंत में प्रोफाइल अपडेट करें बटन को क्लिक कर के अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं.
  1. वाल फोटो बदलें
  2. अपना प्रोफाइल फोटो लगायें
  3. अपना यूजर नाम बदलें
  4. अपना नाम बदलें
  5. अपना लिंग चुनें
  6. अपने बारे में लिखें
  7. प्रोफाइल अपडेट करें
first wall

दोस्तों आप इस India ka apna social video app first wall को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.अभी इस desi video app को सिर्फ एंड्राइड मोबाइल के लिए launch किया गया है. वाले कुछ हफ़्तों में इसको iphone के लिए भी launch कर दिया जायेगा.आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप को मेरा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसको सोसल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();