इस एप्लीकेशन के हेल्प से अपने स्मार्टफोन को मजेदार बनाएं - Hindime

इस एप्लीकेशन के हेल्प से अपने स्मार्टफोन को मजेदार बनाएं

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे gravity app के बारे में बताऊंगा जो बहुत ही मजेदार है.हालांकि इस एप्लीकेशन से आपको किसी तरह का कोई लाभ नहीं होगा लेकिन इस बात की गारंटी है कि जैसे ही आप इस gravity app को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करेंगे आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी.अगर आप अपने मोबाइल के स्क्रीन को देख देख कर बोर हो गए हैं तो आप इस gravity app का इस्तेमाल एक बार जरूर करें.

gravity app(gravity launcher vs)

ग्रेविटी लांचर जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि यह गुरुत्वाकर्षण के बारे में है दोस्तों यह एक लांचर है जो Android मोबाइल के लिए है डेवलप किया गया है. हालांकि आपने देखा होगा कि इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे हैं मोबाइल लांचर उपलब्ध है उन्हीं में से एक यह भी है जिसका नाम ग्रेविटी लांचर है.

gravity app-मोबाइल के आईकन तैरते नज़र आयेंगें

दोस्तो सबसे पहले आप Google Play Store से अपने स्मार्टफोन में ग्रेविटी लांचर डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें इसके बाद जब यह लांचर आप अपने मोबाइल में सेट कर लेंगे तो आपके मोबाइल में जो भी एप्लीकेशन के आइकन बने होते हैं वह सारे आइकन उस तरफ को हो जाएंगे जिधर आप अपना मोबाइल झुकाएंगे. मैंने ऊपर भी बताया है कि एप्लीकेशन का नाम GRAVITY LAUNCHER VS है यानी के गुरुत्वाकर्षण और आप गुरुत्वाकर्षण का मतलब जानते हैं. तो यह MobileLauncher आपके मोबाइल के आइकन को गुरुत्वाकर्षण के द्वारा उस तरफ धकेलता है जिधर आपका मोबाइल झुकता है.

gravity

दोस्तों मैंने इसका इस्तेमाल किया मुझे तो बहुत मजा आया और मुझे यह बहुत अच्छा लगा इसलिए मैंने सोचा इस एप्लीकेशन को आप लोगों के साथ भी शेयर करूं. मैं फिर एक बात बताना चाहूंगा कि इस gravity app से सिवाय मस्ती के और कोई दूसरा लाभ नहीं है.यह यूज़फुल नहीं है.



gravity app सिर्फ मनोरंजन के लिए है जो लोग अपने मोबाइल को देख देख कर बोर हो गए हैं वह इसके इस्तेमाल से अपने मोबाइल में थोड़ा नयापन ला सकते हैं. तो दोस्तों अगर आपको भी अपने मोबाइल में थोड़ा नयापन चाहिए तो आज ही gravity app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें और गुरुत्वाकर्षण का मजा लें.

gravity launcher vs apk,gravity line launcher apk,gravity launcher pro apk,gravity launcher apk,gravity launcher apk download,google 0 gravity,google gravity download.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();