व्हाट्सएप में group video call करने का तरीका - Hindime

व्हाट्सएप में group video call करने का तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आपका स्वागत है जैसा कि आप सब जानते हैं WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेंजर है.व्हाट्सएप का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया भर में सबसे ज्यादा किया जाता है.व्हाट्सएप की सबसे अच्छी बात यह है की इसके द्वारा चैटिंग के अलावा ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल /group video call भी फ्री में किया जाता है.
WhatsApp दुनिया में नंबर वन बने रहने के लिए हमेशा अपने आप में नए बदलाव करता रहता है. नए नए अपडेट अपने यूजर के लिए लाता रहता है.इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है जो group video call फीचर है.पिछले कई दिनों से व्हाट्सएप बीटा वर्जन में group video call फीचर का ट्रायल चल रहा था जो कि अब सब के लिए लाइव हो गया है.

group video call

अगर आप Android मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टॉल व्हाट्सएप को अपडेट कर लें क्योंकि व्हाट्सएप के नए फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास व्हाट्सएप का अपडेटेड वजन का होना जरूरी है.

Group video call क्या है

आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते होंगे तो आप video calling के बारे में जरुर जानते होंगे.व्हाट्सएप के द्वारा अपने व्हाट्सएप फ्रेंड को video call किया जाता है जिसमें उसके वीडियो को अपने मोबाइल पर देखते हैं और आपके वीडियो को आप का दोस्त अपने मोबाइल पर देखता है.यानी एक दूसरे को लाइव देखते हैं.वीडियो कॉलिंग एक ऐसा फीचर्स है जिसको मोबाइल यूजर बहुत पसंद करते हैं और उनके बहुत काम भी आता है.व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है और व्हाट्सएप ने अपने नए 2018 के अपडेट में इसी वीडियो कॉलिंग के फीचर्स में group video call का ऑप्शन दिया है.
पहले group video call whatsapp सिर्फ दो यूजर्स के बीच में होता था लेकिन व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद अब वीडियो कॉलिंग 2 से ज्यादा लोगों के बीच में हो सकता है.यानी कि एक साथ दो से अधिक लोग जो कि अलग-अलग जगह और शहरों में है वीडियो कॉलिंग के जरिए एक साथ बातचीत कर सकते हैं और एक दूसरे को लाइव देख सकते हैं.

क्या आपके व्हाट्सएप में नया फीचर group video call आया है

अपने व्हाट्सएप को ओपन करें.जिसको आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें उसके बाद कॉल करें,ध्यान रहे दोस्तों,यहां वीडियो कॉल करना है.

आपको यहां Add Participant का ऑप्शन नजर आएगा,अगर आपने अपना व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है तो यह ऑप्शन आपको नजर नहीं आएगा.

जैसे ही आप Add Participant बटन को क्लिक करेंगे आप को अपने group video call में अपने ग्रुप या दूसरे मेंबर्स को शामिल करने का ऑप्शन नजर आएगा जिसके द्वारा आप अपने वीडियो कॉलिंग में अपने दोस्तों को शामिल कर सकते हैं.

अपडेट के बाद भी group video call फीचर्स नहीं है

व्हाट्सएप ने अपना यह group video call अपडेट 2 दिन पहले जारी किया है लेकिन मैंने देखा की बहुत सारे लोगों ने अपने व्हाट्सएप को अपडेट किया लेकिन उनके व्हाट्सएप में ग्रुप कालिंग फीचर्स का ऑप्शन नहीं जुड़ा,हो सकता है कि जब आप भी अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें तो आपके व्हाट्सएप में ग्रुप कॉलिंग फीचर्स या पार्टिसिपेंट का ऑप्शन नजर ना आए ऐसे में आप चिंता ना करें क्योंकि Whatsapp द्वारा जारी सूचना के अनुसार कई यूजर्स को यह फीचर अपडेट वर्जन पर तुरंत नहीं मिलेगा इसमें कुछ दिनों या हफ्तों का वक्त भी लग सकता है.

Android फोन के अलावा iPhone यूजर के लिए भी group video call फीचर्स को शुरू कर दिया गया है.अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने iPhone में इंस्टॉल WhatsApp को अपडेट करके ग्रुप कॉलिंग फीचर का मजा ले सकते हैं.




free video conferencing app,imo group video call,best video call software,skype video call download.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();