irctc website हुई पहले से फ़ास्ट और इस्तेमाल में आसान,रेलवे ने किया बड़ा बदलाव - Hindime

irctc website हुई पहले से फ़ास्ट और इस्तेमाल में आसान,रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

Share:
irctc

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है भारतीय रेल ने अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए irctc website को irctc next generation में अपग्रेड किया है.अगर आपने पिछले कुछ दिनों में irctc website को ओपन नहीं किया है तो शायद आपको पता नहीं होगा कि अब irctc website का रंग रूप और काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है.

irctc website

irctc website को यूज़र्स के Experience को बेहतर बनाने के लिए नए बदलाव किए हैं.irctc website को पहले की अपेक्षा ज्यादा आसान बनाया गया है. हालांकि यह irctc website अभी बीटा वर्जन में है लेकिन यूज़र चाहे तो इसको देख सकते हैं.IRCTC ने अपनी वेबसाइट के लिए यूजर से फीडबैक भी मांग रही है ताकि लोगों के दिए गए सुझाव के मुताबिक साइड में जरूरी बदलाव किए जा सके अगर आप IRCTC के नए वेबसाइट को देखना चाहते हैं तो वेबसाइट में सबसे ऊपर लिखे Trai New Version of Website को क्लिक करेंगे तो आपके सामने IRCTC का नया वेबसाइट ओपन हो जाएगा.

irctc website में किये गए नए बदलाव

irctc registration/irctc sign up या irctc login की ज़रूरत ख़त्म

अगर आपको ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में सर्च करना है तो अब आपको irctc website में irctc login या irctc registration करने की जरूरत नहीं है. यूजर बिना irctc login या irctc registration किए ट्रेनों में सीट उपलब्धता की जांच कर सकते हैं.irctc registration/irctc sign up या irctc login की ज़रूरत आप को तब पड़ेगी जब आप कोई rail ticket बुक करेंगें.

जबकि IRCTC के पुराने वेबसाइट में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पहले irctc registration/irctc sign up या irctc login करना पड़ता था.नई irctc website में सीट उपलब्धता की स्थिति को देखने के लिए irctc login की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है जिससे यूज़र्स के वक्त की बचत होती है.

seat availability in malwa express

उदाहरण के लिए अगर आप को INDB (Indore Jn Bg) से JAT (Jammu Tawi) जाना है तो आप ऊपर दिखाए गए फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भर के इंटर बटन दबा दें आप के सामने उन सारी trains की लिस्ट आ जाएगी जो इंदौर से जम्मू तवी को जाती हैं.उनमे से आप देख लें की कौन सी ट्रेन आप के लिए सूटेबल है या किस्मे सिट खाली है.

train khojne ka tarika


  • From-यहाँ आप उस railway station का नाम या station code भरें जहाँ से आप को जाना है या अपनी यात्रा शुरू करनी है.
  • To-इस कालम में आप उस रेलवे स्टेशन का नाम या स्टेशन कोड टाइप करें जहाँ तक आप को जाना है या जहाँ आप को ट्रेन छोड़ना है.
  • Date-इस जगह पर आप को वो तारीख डालनी है जिस तारीख को आप rail yatra करना चाहते हैं.
  • All Class-यहाँ आप श्रेणी चुन सकते हैं.आप SL/AC3 OR AC2 किस श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं या किस श्रेणी में सिट खाली है की नहीं देखना चाहते हैं उसको भरा जाता है.यहाँ आप all class ही रहने दें.
  • Flexible with date-इसके आगे बने बॉक्स को टिक कर दें.
  • Divyaang-अगर आप दिव्यांग यानि शारीर के किसी हिस्से से अपाहिज और लाचार हैं और आप के पास उसका सर्टिफिकेट है तो इसके आगे बने बॉक्स को टिक कर दें.
  • Find Train-ऊपर मांगी गई जानकारियों को सही से भरने के बाद फाइंड ट्रेन बटन को क्लिक कर दें.
  • PNR Status-अगर आप ने अपना rail ticket पहले से बुक करा रखा है तो उसके Current status की जानकारी आप इसके आगे बने बॉक्स में अपना pnr टाइप कर के ले सकते हैं.

नई वेबसाइट में यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए font size को भी बदलने की सुविधा दी गई है कोई भी यूजर अपनी सुविधा अनुसार web font को बदल सकता है.इसके अलावा और भी कई तरह के नए फिल्टर इस irctc website पर शामिल किए गए हैं.आप इस new irctc website पर irctc refund rules को भी पढ़ सकते हैं.अगर आप हमेशा rail yatra करते हैं तो आप को irctc refund rules पता होना बहुत ज़रूरी है.

यहाँ आप cancellation charges irctc को भी देख सकते हैं.अगर आप को इस वेबसाइट पर किसी तरह की कोई समस्या होती है या आप को कोई चीज समझ में नहीं आ रही हो तो आप irctc toll free number पर irctc customer care से मदद ले सकते हैं.यूज़र अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार अपनी यात्रा की प्लानिंग क्लास वॉइस ट्रेन वॉइस डेस्टिनेशन वॉइस डिपार्चर अराइवल वॉइस कोटा वॉइस जैसे फिल्टर के इस्तेमाल से कर सकते हैं

irctc website-Waitlist prediction

irctc website में आप अपना Profile, My Transactions, Link Your Adhaar / Delete Favorite Journey List, Preferred Bank के विकल्प को सेव कर के रख सकते हैं.इसके आलावा आप My Transactions में अपना Booked Ticket History, TDR Status and Ticket Cancellation History को देख सकते है.irctc website में आपको 'Waitlist prediction' का फीचर भी मिलेगा. ये फीचर अधिकतर railway mobile apps में देखने को मिलता है.इस फीचर के द्वारा users अपना वेटलिस्ट या फिर RAC के कन्फर्म होने की संभावना को देख सकते हैं.अगर आप जानना चाहते हैं की आप के टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कितनी है तो आप CNF Probability पर क्लिक करके यह जान सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();