jio phone 2 की कीमत और खूबियाँ - Hindime

jio phone 2 की कीमत और खूबियाँ

Share:




Hi Friends मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है,जैसा की आप सभी जानते हैं कि 5 जुलाई 2018 को जिओ ने अपना नया फीचर फ़ोन Jio Phone 2 को लांच कर दिया है. तो अब बहुत सारे यूजर के मन में Jio Phone 2 से संबंधित बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगें.जैसे कि Jio Phone 2 का दाम क्या है? या फिर Jio Phone 2 कहाँ मिलेगा और कब से मिलेगा ? new jio mobile 2 के specifications क्या हैं? jio mobile phone price?

jio phone 2

पिछले साल jio mobile लौंच हुवा था जो की एक बेसिक फ़ोन था लेकिन इस साल जिओ ने एक ऐसा फ़ोन लौंच किया है जो न तो एक बेसिक फ़ोन है और न ही स्मार्टफोन.jio mobile 2 की अपनी अलग खूबियाँ हैं.जिओ के इस new mobile phone में ऐसा बहुत कुछ दिया गया है जो की एक स्मार्टफोन में रहता है.

jiophone2

jio phone 2 की खूबियाँ

जिओ के पुराने मोबाइल में बहुत सारे app जैसे कि Jio TV, Jio Music और भी कई jio phone apps पहले से मौजूद थे लेकिन इसमें whatsapp का आप्शन नहीं था.jio phone 2 में अब यूजर को व्हात्सप्प का भी आप्शन मिलेगा इसके अलावा जिओ के वो सारे jio phone apps मिलेंगें जो एक स्मार्टफोन में मिलते हैं.अर्थात आप इन सभी का मजा इस फ़ोन में भी उठा सकते हैं.

jio phone 2 कब और कहाँ मिलेगा

jio phone2 को आप 15 अगस्त से ऑनलाइन या ऑफलाइन यानी के जिओ स्टोर से खरीद सकते हैं.new jio mobile फ़ोन की कीमत 2999 रुपये रखी गई है.इस new jio mobile की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी.आप जिओ के साईट पर जा कर इसकी online booking कर सकते हैं.



Jio Phone 2 specifications

2999 रूपये में मिलने वाले jio mobile 2 में यूजर को 2000(mAh) की Battery capacity मिलेगी जो की इस मोबाइल के लिए बहुत बढ़िया और दमदार है.अगर mobile screen की बात की जाये तो इसमें 2.40 inch की स्क्रीन डी गई है जिसका Resolution 240x320 pixels का है.jio के इस मोबाइल में QWERTY keypad दिया गया है जिससे यूजर को टाइप करने में बहुत आसानी होगी.jio mobile 2 में 512MB का ram दिया गया है जब की इसकी Internal storage की छमता 4GB की है जिसे SD card के help से 128gb तक बढाया जा सकता है.
इस new jio mobile में Rear camera और Front camera दोनों दिया गया है ताकि mobile user को video call करने में किसी तरह की परेशानी न हो.Rear camera 2-megapixel का है जब की video calling के लिए दिया गया Front camera 0.3-megapixel का है.CONNECTIVITY के लिए इस जिओ फ़ोन2 में Wi-Fi,GPS,Bluetooth और NFC जैसे फीचर दिया गया है इसके अलावा इस मोबाइल में FM की सुविधा भी दी गई है.

new jio mobile full specifications





GENERAL
Battery capacity (mAh) 2000

DISPLAY
Screen size (inches) 2.40Touchscreen No
Resolution 240x320 pixels

HARDWARE
RAM 512MB
Internal storage 4GB
Expandable storage Yes
Expandable storage type SD card
Expandable storage up to (GB) 128

CAMERA
Rear camera 2-megapixel
Front camera 0.3-megapixel

SOFTWARE
Operating System KAI OS

CONNECTIVITY
Wi-Fi Yes
GPS Yes
Bluetooth Yes
NFC Yes
Headphones 3.5mm
FM Yes

1 टिप्पणी:

  1. बेनामी10/31/2018 10:03:00 am

    Nice Post
    Recently I am writing in Review of Jio GigaFiver, BSNL & TataSky Broadband services 2018

    https://techtrickpc.blogspot.com/2018/08/4-review-of-jio-gigafiver-bsnl-tatasky.html

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();