latest whatsapp update डिलीट किए गए message को पढने का तरीका - Hindime

latest whatsapp update डिलीट किए गए message को पढने का तरीका

Share:



मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है व्हाट्सऐप पर डिलीट का नया फीचर आते ही सभी यूजर उसका जम के इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं लेकिन इस latest whatsapp update के वजह से एक परेशानी ये हो गई है की whatsapp friends द्वारा कुछ भी मैसेज करके झट से उसे delete कर देते हैं और फिर सामने वाला इंसान इस टेंशन में रहता है की आखिर उस मैसेज में लिखा क्या था.

latest whatsapp update

दोस्तों अगर आप के साथ भी ऐसी परेशानी आती है तो आज मै उसका एक अच्छा समाधान बताऊंगा जिसके मदद से आप whatsapp pr delete kiye gaye massege ko dubara padh sakte hai.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो आप को डिलीट हो चुके मैसेज को पढने की सुविधा उपलब्ध कराता है.
update

whatsapp ke delete massege ko read karne ka tarika

सबसे पहले आप को प्ले स्टोर से Timeline notification history ऐप डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.ये apps डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करें. नोटिफिकेशन को एक्सेस करने के लिए परमिशन दें.

इंस्टॉल करते ही ऐप फोन में notification access को इनेबल करना होगा.ये ऑन कर दें. इसे ऑन करते ही स्क्रीन पर मैसेज आएगा.उसे ओके कर दें.

अब अगर आपको कोई व्हात्सप्प यूजर मैसेज करके डिलीट करता है तो वो मैसेज आपको इसी timeline ऐप में दिखाई देगा. ऐप को ओपन कर के आप मैसेज को पढ़ सकते है.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();