Mobile Screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें - Hindime

Mobile Screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को एक बहुत ही मजेदार एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा.दोस्तों आज कल लगभग सारे लोग touch screen mobile का इस्तेमाल करते हैं.आज के वक़्त में अगर sasta mobile 4g price की बात की जाये तो आप को लगभग 3 से 5 हज़ार रूपए में एक sabse sasta aur accha 4G smart phone मिल जायेगा.


किसी भी स्मार्टफोन को कंट्रोल और यूज़ करने के लिए उसे आप को टच करना होता है.आज कल के सारे स्मार्टफोन touch screen के साथ आते हैं.इस मोबाइल के touch screen बहुत ही सेंसेटिव होते हैं तो यूजर के उँगलियों के हलके से touch को सेन्स कर लेते हैं.आज मै आप को एक ऐसे mobile app के बारे में बताऊंगा जिनको अगर आप अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें तो आप अपने मोबाइल को बिना touch किये इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल को कंट्रोल करें Without Screen Touching के

दोस्तों इसके लिए आप को सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Wave Control नाम के app को डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.आप इस Wave Control app के help से अपने एंड्राइड मोबाइल को बिना टच किये बहुत आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.ये app iphone aur Android दोनों के लिए available है.




इस एप्प को इंस्टाल करने के बाद जब आप अपने हाथ को मोबाइल स्क्रीन के ऊपर घुमएंगें तो आप का फ़ोन आप के हाथ के मूवमेंट के अनुसार काम करेगा.इस app के help से आप अपने मोबाइल में phone calls को receive कर सकते हैं.इसके अलावा आप अपने मोबाइल में music and videos play कर सकते हैं या प्ले लिस्ट से next songs को प्ले कर सकते हैं.इस मोबाइल एप्प का लाभ ये है की अगर कभी आप का हाथ बहुत गन्दा हो और कोई इम्पोर्टेंट फ़ोन काल आ जाये तो आप अपने मोबाइल के screen को बिना touch किये कॉल रिसीव कर सकते हैं और आप का मोबाइल screen भी गन्दा नहीं होगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();