School bus का रंग पीला ही क्यों होता है - Hindime

School bus का रंग पीला ही क्यों होता है

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मैं आप को school bus के बारे में एक रोचक जानकारी दूंगा जिसे बहुत सारे लोग नही जानते होंगे.दोस्तों अगर आप या आपके बच्चे किसी स्कूल या कालेज में पड़ते होंगें तो आप ने देखा होगा कि स्कूल या कालेज की सारी बसें पिले रंग की रहती है.क्या आप ने कभी सोचा है कि school bus का रंग पीला ही क्यों होता है.


kya

School bus के पीले रंग का होने का कारण

बात 1939 की है अमरीका में डॉक्टर फ्रैंक ने बसों के मानकों की स्थापना के लिए एक सम्मेलन की आयोजन किया था, इस सम्मेंलन में यूएसए की सभी स्कूल बसों के लिए एक मानक रंग तय किया गया जो कि पिला था.पिला रंग दूसरे रंगों के मुकाबले ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है.पिले रंग को आसानी से कहीं से भी देखा जा सकता है.इसलिए बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे school bus का रंग पीला रखने का निर्णय हुआ.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();