Instagram Kya Hai aur Instagram Par Account Kaise Banate Hai - Hindime

Instagram Kya Hai aur Instagram Par Account Kaise Banate Hai

Share:
आज के इस आर्दोटिकल में मै आप को Instagram Kya Hai aur Instagram Par Account Kaise Banate Hai की जानकारी hindime में दूंगा इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें.आपने देखा होगा जैसे जैसे सोशल मीडिया तरक्की कर रहा है वैसे वैसे social sites instagram जैसी नई नई social networking sites भी खुलती जा रही हैं.आपको याद होगा कुछ साल पहले एक top social networking sites in india थी जिसका नाम ऑरकुट था जिसका इस्तेमाल हिंदुस्तान के अलावा दुनिया के बाकी देशों में भी खूब किया जाता था.उसके बाद याहू मैसेंजर आया जिसका इस्तेमाल बहुत हुआ, उसके बाद social networking sites Facebook आया.



India ke top social networking sites

You know Facebook और twitter का इस्तेमाल आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाता है इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि इसके अलावा एक और social networking sites है जिसको instagram कहते हैं, इसका इस्तेमाल भी दुनिया में आजकल बहुत ज्यादा होता है.

networking


Instagram Kya Hai

हालांकि अभी भी फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया में सबसे ज्यादा होता है और सबसे ज्यादा यूज़र्स फेसबुक के ही है, लेकिन social sites instagram का भी इस्तेमाल धीरे-धीरे दुनिया में बहुत ज्यादा होने लगा है.आज कल दुनिया के बड़े बड़े सेलिब्रिटी अपने Photos and videos को शेयर करने के लिए social sites instagram का इस्तेमाल करते हैं.फेसबुक अभी भी top social networking sites in india है जिसका इस्तेमाल यूजर अपने फोटो ,विडियो ,और दुसरे तरह के पोस्ट को अपलोड और शेयर करने के लिए करते हैं.इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल भी Photos and videos को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा अगर आप एक ब्लॉगर है तो अपने ब्लॉग के प्रमोशन के लिए social sites instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Instagram Kya Hai aur Instagram Par Account Kaise Banate Hai

You know इंस्टाग्राम एक social sites है जिसे 6 october 2010 को Kevin Systrom और Mike Krieger ने शुरू किया था.इंस्टाग्राम को बेसिकली फोटो और विडियो शेयर करने के लिए बनाया गया था जिसमें हम ऑनलाइन अपनी Photos and videos को डाल सकते हैं अपलोड कर सकते हैं.अपने दोस्तों के साथ या अपने insta followers के साथ शेयर कर सकते हैं.इंस्टाग्राम को मोबाइल में उपयोग करने के लिए बनाया गया है.हालाँकि इसे डेस्कटॉप और लैपटॉप पर भी उपयोग किया जा सकता है.
इंस्टाग्राम में हम Facebook या Twitter की तरह चैटिंग भी कर सकते हैं. 

Instagram Par Account Kaise Banaye

अगर आप कंप्यूटर पर social sites instagram अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम डॉट कॉम को ओपन करें. और अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो social sites instagram के ऐप्स को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले.

जब social sites instagram इंस्टॉल हो जाए आपके मोबाइल में या आपने उसको अपने कंप्यूटर में ओपन कर लिया तो वहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी पड़ेगी जिसको social sites instagram द्वारा मांगा गया है.आप चाहे तो अपने facebook account के द्वारा instagram login with facebook आप्शन का इस्तेमाल कर के social sites instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं.




Kaise Banaye
1 Log in with facebook - अगर आप instagram पर new account नहीं बनाना चाहते हैं तो आप इस आप्शन के इस्तेमाल से अपने फेसबुक अकाउंट के द्वारा instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं.इस आप्शन में instagram आप के फेसबुक से लिंक हो जायेगा और आप instagram का इस्तेमाल कर पायेंगें.

2 Mobile Number or Email - यहाँ आप को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस,दोनों में से किसी एक को टाइप करना है.

3 Full Name - फुल नेम इस कॉलम में अब अपना पूरा नाम टाइप करें.

4 Username - यहां आप अपना यूज़रनेम टाइप करें, यानी यूज़रनेम वह नाम होता है जो आपके अकाउंट में दूसरों को नजर आता है आप किस नाम से अपने अकाउंट को बनाना चाहते हैं उस नाम को यूज़रनेम कहा जाता है तो आप अपने अनुसार यूज़रनेम टाइप कर ले.

5 Password -यहां आप अपना पासवर्ड चुनें. तो दोस्तों इसमें बताने वाली कोई बात नहीं है कि पासवर्ड हमेशा बहुत अच्छा और बहुत स्ट्रॉन्ग चुनना चाहिए.

6 Sign up - जब मांगी गई पूरी जानकारी सही-सही भर दी जाए तो साइना बटन को क्लिक करें.

साइन अप बटन को क्लिक करने के बाद नेक्स्ट स्टेप में आप देखेंगे कि आपके सामने हैं add a profile photo का ऑप्शन नजर आएगा यहां एक प्लस का साइन नजर आएगा इस आइकन को क्लिक करें और फिर अपना एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करें.

hindi me
7 Add a profile photo - यहाँ नज़र आ रहे प्लस के शाइन को क्लिक कर के आप अपने प्रोफाइल पिक्चर को लगा सकते हैं.

प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के बाद आपका Instagram social sites account Create हो चुका है,अकाउंट बनने के बाद इंस्टाग्राम आपको कुछ पेज सजेस्ट करता है जिस को फॉलो करके आप उनके द्वारा डाली जा रहे पिक्स के Daily Updates को देख सकते हैं.अब आप अपने Photos and videos को insta followers के साथ शेयर कर सकते हैं आप दूसरे के फोटोस और वीडियोस को लाइक कर सकते हैं .




दोस्तों आपको यह मेरा Instagram Kya Hai aur Instagram Par Account Kaise Banate Hai पोस्ट कैसा लगा कमेंट के रूप में जरूर बताइएगा अगर आपको मेरा यह पोस्ट Instagram Kya Hai aur Instagram Par Account Kaise Banate Hai अच्छा लगा तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करना ना भूले.

free instagram followers free instagram followers,how to get more likes on instagram how to get more likes on instagram,instagram login with facebook instagram login with facebook,instagram social media instagram social media,other social networking other social networking,social media exchange social media exchange,social networking sites social networking sites,social websites for teens social websites for teens,top social networking sites top social networking sites

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();