Top 5 android mobile apps free me download kare - Hindime

Top 5 android mobile apps free me download kare

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.आज मै आप को top 5 android mobile apps के बारे में बताऊंगा जो आप के मोबाइल में होंगें तो आप के बहुत सारे काम आसान हो जायेंगें.दोस्तों वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध हैं लेकिन कुछ एप्प ऐसे होते हैं जिनका मोबाइल में होना बहुत ज़रूरी होता है.

kare

Top 5 android mobile apps

ट्रू कॉलर (Truecaller): अगर आप के मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से बार-बार काल आता है और आप परेशान होते हैं तो आप इस एप्लीकेशन के मदद से उस अंजान कॉलर का नाम पता जान सकते हैं.हालाँकि कई बार ये मोबाइल एप्लीकेशन सही जानकारी नहीं देता है.
कैम स्कैनर (Camscanner): ये एक बहुत उपयोगी मोबाइल एप्प है.इस ऐप के मदद से कोई भी मोबाइल यूजर किसी भी हार्ड डॉक्यूमेंट की तस्वीर खींचकर उसको पीडीएफ़ फ़ॉर्मेट या सॉफ़्ट डॉक्यूमेंट में बदल सकता है और whatsapp या दुसरे सोसल साईट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकता है.
फ़्लैश एलईडी लाइट (Torch-Tiny Flashlight): वैसे तो आज कल अधिकतर स्मार्टफोन में फ़्लैश लाइट की सुविधा रहती है.अगर आप के मोबाइल में नहीं है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें,ये एप्प आप के मोबाइल कैमरे की फ़्लैश लाइट को टॉर्च के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
स्वाइप की-बोर्ड (Swype Keyboard): अगर आप keyboard पर टाइप कर के बोर हो गए हैं तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं.इस एप्लीकेशन के ज़रिए आप अपने मोबाइल की-बोर्ड पर स्‍वाइप करके तेज़ी से टेक्‍स्ट मैसेज लिख सकते हैं.इस एप्प के द्वारा शुरू शुरू में लिखने में थोड़ी बहुत परेशानी होती है लेकिन जब इसकी आदत हो जाती है तो लिखना आसान हो जाता है.


इंडियन रेल इंफ़ो (Indian Rail Info):भारतीय रेलवे हर भारतीय के लिए एक तरह से जीवन रेखा है.अगर आप ट्रेनों की आवाजाही और भारतीय रेलवे से जुड़ी कई तरह की जानकारियां लेना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें.इस एप्प के द्वारा आप rail samay sarni को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();