Truecaller में आया नया फीचर,अब अनचाहे नंबर नहीं करेंगे परेशान - Hindime

Truecaller में आया नया फीचर,अब अनचाहे नंबर नहीं करेंगे परेशान

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों अगर आप के पास स्मार्टफोन है तो आप कॉलर आइडेंटिटी बताने वाले ऐप TrueCaller के बारे में ज़रूर जानते होंगें.बहुत सारे मोबाइल यूजर अपने मोबाइल में TrueCaller का इस्तेमाल करते हैं.मुझे लगता है की आज के वक़्त में दुनिया में सबसे लोकप्रिय मोबाइल एप में से एक truecaller app है.दिनों दिन इसके users की संख्या बढती जा रही है.आज के इस पोस्ट में हम Truecaller के बारे में कुछ नई जानकारी देने की कोशिश करेंगें उम्मीद है की आप को पसंद आएगी.

Truecaller

ट्रूकॉलर किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फ़ोन कॉल की पूरी डिटेल बता देता है इसलिए आज कल अधिकतर मोबाइल यूजर ट्रूकॉलर का use अपने मोबाइल में करते हैं.अगर आप ट्रूकॉलर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
ट्रूकॉलर का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है.अगर Top Android Apps की बात की जाये तो कॉलर आईडी बताने वाले एंड्राइड एप्लीकेशन ट्रूकॉलर का नाम पहले आएगा.कॉलर आईडी बताने वाले इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भारत में भी खूब किया जाता है,खास कर के लड़कियां इसका इस्तेमाल अधिक करती हैं.

TrueCaller new update

ट्रूकॉलर ने अपने नए अपडेट में यूजर्स की सुविधा के लिए नया Block Section Feature ज़ारी किया है.इस फीचर के इस्तेमाल से मोबाइल यूजर को अब अनचाहे नंबर ब्लॉक करने में बहुत आसानी होगी.TrueCaller में Unknown and unwanted mobile number को ब्लाक करने की सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी.



TrueCaller message read disable feature

TrueCaller के इस New Update के help से अब अधिक सुविधाजनक तरीके से यूजर अपनी ब्लॉक लिस्ट को मैनेज कर पाएंगे.इसके अलावा ट्रूकॉलर में एक और नई चीज जुडी है "Message Read Disable" यानी Message Read Disable के इस्तेमाल से यूजर अपने रीड टिक यानी मेसेज पढ़ने पर आने वाले टिक को डिसेबल भी कर सकते हैं.Message Read Disable की सुविधा ट्रूकॉलर में पहले नहीं थी.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();