500 रूपये से कम कीमत के कुछ कमाल के electronic gadgets - Hindime

500 रूपये से कम कीमत के कुछ कमाल के electronic gadgets

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है,टेक्नोलॉजी के इस दौर में बहुत सारे ऐसे electronic gadgets है जो की कमाल के हैं लेकिन उन amazing gadgets की जानकारी हम तक नही पहुँच पाती है, दोस्तों hindime के इस पोस्ट में मैं आप को कुछ बहुत ही कमाल के electronic gadgets के बारे में बताऊंगा जो आप को बेहद पसंद आयेंगे और जिन्हें आप जरुर खरीदना चाहेंगे.


Best gadgets 2018

Camera Lens Style Coffee Mug-electronic gadgets

दोस्तों हम में से अधिकतर लोग चाय या कॉफी रोजाना पीते हैं.324 रूपये में मैंने एक ऐसा कॉफी मग देखा जो दिखने में एक कैमरे के लेंस जैसा है,कमल का डिजाइन है इस कॉफी मग की.आप फ़ोटो में देख सकते हैं कि ये एक कैमरा लेंस जैसा नज़र आ रहा है लेकिन ये कोई लेंस नही है बल्कि एक बेहद आकर्षक और स्टाइलिश कॉफ़ी मग है,तो दोस्तों है न ये एक amazing gadgets.आप ऐसे cool gadgets amazon जैसे साईट से खरीद सकते हैं.

gadgets

Anti-lost Anti-Theft Alarm Device Tracker-electronic gadgets

ये गैजेट मुझे बहुत पसंद आया,अगर आप अपने मोबाइल को बार बार कहीं रख के भूल जाते हैं या सुबह ऑफिस जाने के हड़बड़ी में मोबाइल घर पर भूल जाने की आप की आदत है तो ये डिवाईस आप के बहुत काम की है.इस कमाल के electronic gadgets से आप अपने फोन को गुम होने या कही भूलने से बच सकते है.जब आप अपने मोबाइल से 70 फिट दूर जायेंगें तो इसमें अलार्म बजने लगेगा जिससे आप को याद आ जायेगा कि आप का मोबाइल आप के पास नही है,और इस तरह आप अपने मोबाइल को गुमने या कहीं छोड़ने से बचा सकते हैं.इस अनोखे और कमाल के गैजेट का दाम सिर्फ 339रूपये है वो भी एक साल की वारंटी के साथ.



electronic

7 Color Changing Led Tap Faucet Glow-electronic gadgets

अब जिस गैजेट के बारे में मैं बताने जा रहा हूँ इससे आप को किसी तरह का कोई लाभ तो नही होगा लेकिन मुझे यकीन है कि इसके इस्तेमाल से आप के दिल को सुकून ज़रूर मिलेगा,इसके अलावा आप के घर आने वाले मेहमान आप के इस cool gadgets 2017 की वाह वाही ज़रूर करेंगें.


दोस्तों रौशनी से इंसान को हमेशा ही प्यार राह है,रंग बिरंगी रौशनी इंसान को हमेशा सकून और प्रसन्नता देती रही है शायद इसलिए हम लोग हर खुशी के मौके पर अपने घरों को रंग बिरंगी रौशनी से सजाते हैं.






449 रूपये में मिलने वाले इस cool gadgets india को अगर आप अपने घर के पानी वाले नल में लगा देंगे तो उसमें से निकलने वाला पानी अलग अलग रंगों के कारण बहुत खूबसूरत नजर आएगा.इस धमाकेदार electronic gadgets को आप अपने बाथरूम या डाईनिंग हाल के वाश बेशीन में लगा के उसमे से गिरने वाले पानी की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकते हैं. इस गैजेट से लाल ,हरे ,पीले और नीले रंग की रौशनी निकलती है जिसके वजह से नल का पानी भी रंगीन नज़र आता है.इस electronic gadgets को चालू और बंद करने की ज़रूरत नही पड़ती है,ये खूबसूरत electronic gadgets पानी के प्रेशर से अपने आप चालू और बंद हो जाता है.

coolgadgets

दोस्तों आज का मेरा ये electronic gadgets वाला पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेंट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप को ये मेरा पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोसल मीडिया पर शेयर करना न भूलें.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();