आप के कंप्यूटर में लगे हर usb drive की पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में - Hindime

आप के कंप्यूटर में लगे हर usb drive की पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें computer और usb drive की,usb drive को कई कंप्यूटर यूजर usb stick,flash drive या usb pen drive भी कहते हैं.usb pen drive को आज के वक़्त में हर कंप्यूटर और मोबाइल यूजर बहुत अच्छे जानता है.usb drive एक बहुत काम की चीज़ है इसके द्वारा यूजर बहुत आसानी से डाटा एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं,किसी भी तरह के डिजिटल डाटा को स्टोर करने और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए usb pen drive से अच्छा और कोई डिवाइस नहीं है.ये छोटा,पोर्टेबल और इस्तेमाल में बहुत आसान होता है.इसका इस्तेमाल नन टेक्नीकल यूजर भी बहुत आसानी से कर लेते हैं.




दोस्तों usb से जितना लाभ है उतना हानि भी है.usb के help से कोई आप के कंप्यूटर से बहुत आसानी से डाटा चुरा सकता है और आप को पता भी नहीं चलेगा.लेकिन कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर के usb drive पर नज़र रख सकते हैं.आप को ये जानकारी मिलती रहेगी की कब कब आप के कंप्यूटर में usb drive का इस्तेमाल किया गया है.वैसे आज कल तो अब usb 3.0 flash drive भी आने लगा है जिसकी speed बहुत fast है.

कंप्यूटर के usb drive पर कैसे नज़र रखें

आज मै आप को एक ऐसे computer software के बारे में बताऊंगा जिसके इस्तेमाल से आप अपने कंप्यूटर की जासूसी कर सकते हैं.Usb Deview नाम का एक छोटा सा pc software है जो आप को ये जानकारी देता है की आप के कंप्यूटर में कौन कौन सा USB डिवाईस या usb 3.0 flash drive लगा है.आप के कंप्यूटर में लगे हर USB की पूरी जानकारी जेसे name ,description, device type, serial number (for mass storage devices),VendorID, ProductID,या फिर डिवाईस कब आप के कंप्यूटर में लगा या फिर उसको कब निकाला गया,किसी भी USB को आप के कंप्यूटर से सेफली निकाला गया या नहीं ये सारी जानकारी आप को एक क्लिक में ये सॉफ्टवेर आप को देगा.



usb drive

इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात ये है की ये एक portable software है जिसे pc में इनस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं होती है.Usb Deview software को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.इसका साइज़ लगभग 70 kb है इसलिए ये आप के कंप्यूटर में ज़यादा जगह भी नहीं लेगा.

so friends आज का ये मेरा usb drive पर आधारित पोस्ट आप को कैसा लगा कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();