zip files को मोबाइल में कैसे ओपन करें - Hindime

zip files को मोबाइल में कैसे ओपन करें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसकी हेल्प से आप अपने android phone में Zip and Rar files को easily ओपन कर सकते हैं.दोस्तों जब हम किसी वेबसाइट से App, Movie, songs या कोई file download करते है तो कभी कभी कुछ files Zip/Rar format में डाउनलोड हो जाती है. इन फाइल्स को website owners Zip files में इसलिए अपलोड करता है ताकि फाइल्स का साइज काम हो जाये और इन्हे easily download किया जा सके.ये फाइल्स fast download तो हो जाती है लेकिन इनको Android फ़ोन्स में ओपन करने में problem होती है.
दोस्तों आपको Google playstore पर बहुत से ऐसे Apps मिल जायेंगे जिनकी हेल्प से आप Zip files को अपने मोबाइल में आसानी से खोल सकते हैं.ऐसे अप्प्स को खोजना और फिर डाउनलोड करना बड़ा मुश्किल काम होता है और इसमें बहुत समय लगता है.इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आप को एक ऐसे ही एप्प के बारे में बताऊंगा और उसका डाउनलोड लिंक भी दूंगा जिसके हेल्प से आप zip files को Android phone में बहुत आसानी से ओपन कर सकते हैं,आप पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढियेगा.

unzip

Zip Files किसे कहते हैं और इसका क्यों किया जाता है

दोस्तों जब बहुत सारी फाइल्स को एक साथ compress करके उनका size काम करना होता है तो zip folder create किया जाता है और उस फोल्डर को zip files या zip folder कहा जाता है.Zip files का इस्तेमाल सबसे ज्यादा website owners करते है ताकि उनके द्वारा अपलोड किये गए फाइल्स का साइज काम हो और उनके visitors को फाइल्स डाउनलोड करने में आसानी हो.नार्मल फोल्डर के अपेक्षा ज़िप फोल्डर जल्दी और तेज़ी से डाउनलोड होता है.

Zip Files को मोबाइल में Unzip कैसे करतें हैं

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Playstore से Rar App Download कर के इनस्टॉल कर लें.इस एप्प का लिंक मैंने पोस्ट के अंत में दिया है जिसे क्लिक कर के आप इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

जब ये एप्प आप के मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाये तो आप इसको ओपन करें और फिर जिस Zip files को आप open करना चाहते है उसको सेलेक्ट कर के extract option पर क्लिक कर दें.
  1. अपना zip/rar file सेलेक्ट करें.
  2. zip/rar file सेलेक्ट करने के बाद इस आईकन को क्लिक करें.



अब आप को अपने मोबाइल स्क्रीन पर खुले एप्प में Extraction का option नज़र आएगा उसमे आपको destination path सेलेक्ट करके OK पर क्लिक करना है.Unzip file को सेव करने के लिए आप जिस फोल्डर को सेलेक्ट करेंगें उसको ही Destination path कहते हैं.
  1. unzip फाइल को आप जहाँ सेव करना चाहते हैं उस फोल्डर को सेलेक्ट करें.
  2. फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद ok दबा दें.
  3. ok दबाने से पहले सुनिश्चित कर लें की यहाँ "ask before overwrite" का आप्शन सेलेक्ट हो.
  4. Display extracted files के आगे टिक लगा होना चाहिए.


destination path सेलेक्ट करके ओके करने के बाद Unzip process start हो जायेगा जिसमे कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट तक का समय लग सकता है.Unzip process में लगने वाला समय आप के फाइल के साइज पर निर्भर करता है.जब Unzip process complete हो जायेगा तो जहा अपने destination path सेट किया था वह पर आपको एक new folder नज़र आएगा इस फोल्डर में आप को वो सारी फाइलें मिल जाएँगी जो ज़िप फोल्डर के अंदर थीं.
I hope दोस्तों आप को आज का ये मेरे पोस्ट zip files ko Android phone me open karne ka sabse easy tarika या zip or rar file ko mobile me kaise open karte hain? अच्छा लगा होगा.अगर आप के मन में इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.इस पोस्ट को शेयर करना मत भूलियेगा.




Download app




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();