Loveratri movie की कहानी और फुल रिव्यु - Hindime

Loveratri movie की कहानी और फुल रिव्यु

Share:




बाॅलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की फिल्म 'लवयात्री' पिछले हफ्ते रिलीज हो गई है.Loveratri movie के नाम को लेकर कुछ विवाद भी हुवा था.जिसे वक़्त रहते सुलझा लिया गया.

Loveratri movie की कहानी

फिल्म की कहानी गुजरात से शुरू होती है.जहां फिल्म के हिरो सुश्रुत (आयुष शर्मा) एक गरबा टीचर है.सुश्रुत हर नवरात्रि और दुसरे पर्व से पहले लोगों को गरबा सिखाते हैं. इसी दौरान फिल्म की हिरोइन का लंदन से एनआरआई मिशेल (वरीना हुसैन) की एंट्री होती है. सुश्रुत अब मिशेल को देखते हैं तो उन्हें उनसे प्यार हो जाता है.कुछ समय बाद परिस्तिथि ऐसी बनती है की मिशेल लंदन वापस लौट जाती है और फिर मिशेल की तलाश में फिल्म के हीरो सुश्रुत लंदन तक पहुच जाते हैं.

Loveyatri

Loveratri movie की कमजोर कड़ी

डायरेक्टर अभिराज मीनावाला की यह पहली फिल्म है.फिल्म की कहानी वही घिसी पिटी है.फिल्म की लिखावट भी बहुत कमज़ोर है. ये फिल्म बॉलिवुड के पुराने मसाला फिल्मों की तरह है.फिल्म की कहानी बहुत कमज़ोर है और ये अधिकतर लोगों को पसंद नहीं आ रही है.वैसे इस फिल्म की एक अच्छी बात ये है की इस फिल्म के गाने बहुत खूबसूरती से फिल्माए गए हैं.

अगर फिल्म में आयुष और वरीना द्वारा किये गए अभिनय की बात की जाये तो फिल्म देख कर लगता है की अभी ये दोनों कलाकार ऐक्टिंग में कच्चे हैं.हालाँकि परदे पर दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री अच्छी लगती है.ये फिल्म आज के दौर के दर्शकों को शायद पसंद नहीं आएगी लेकिन जिन लोगो को 90 के दशक के फिल्म पसंद हैं उन्हें शायद ये फिल्म पसंद आएगी.




बॉक्स ऑफिस का हाल

इस फिल्म को बनाने में लगभग 20 करोड़ लगे हैं.इस फिल्म को सुपर स्टार सलमान खान के प्रोडक्शन ने बनाया है.बॉक्स ऑफिस पर ये फिल कुछ खास नहीं कर पाई.सलमान खान का नाम जुड़ने के कारण पहले हफ्ते में इस फिल्म को व्यू ज़रूर मिले.

अंत में

अगर आप को एक टिपिकल लव स्टोरी वाली फिल्म पसंद है तो आप Loveratri movie को ज़रूर देखें.इस फिल्म को देखने की एक और वजह है इसके गाने.Loveratri movie के गानों को बहुत खूबसूरती से फिल्माया गया है.कोरियोग्राफर का काम भी बहुत अच्छा हुवा है.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();