भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फ़ोन - Hindime

भारत में लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फ़ोन

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग हिंदी में पर आप का स्वागत है.आज मै आप को दुनिया का सबसे छोटे मोबाइल फ़ोन के बारे में बताऊंगा.एक कपंनी ने सभी कंपनी से हटके अपना एक नया फ़ोन लांच कर दिया है जो की दुनिया का सबसे छोटा फ़ोन है. कंपनी ने इस फ़ोन का नाम Zanco Tiny Z1 रखा है और इसका साइज आपकी ऊँगली के साइज के बराबर है.

Smallest Mobile

चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते है

इस फ़ोन की कीमत भारत के बाहर इंटरनेशनल मार्किट में 40 डॉलर रखी गयी है,यानी की इस सबसे छोटे मोबाइल फ़ोन को आप भारत में 2500 रूपए में खरीद सकते हैं.अगर आप इसे खरीदना चाहते है तोह इसे ऑनलाइन अलीबाबा की वेबसाइट अलीएक्सप्रेस से खरीद सकते है.

फीचर्स :

रैम: 32 एमबी

इंटरनल स्टोरेज: 32 एमबी

SIZE - 71.8mm*23.5mm*13.0mm

13 VOICE CHANGER OPTIONS

डिस्प्ले: 0.49 इंच की फुल एचडी

नेटवर्क सपोर्ट: 2G

यह फोन माइक्रो यूएसबी से चार्ज होता है




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();