Android Mobile Ke Name or Icon Ko Kaise Badlen - Hindime

Android Mobile Ke Name or Icon Ko Kaise Badlen

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज कल लगभग सबके पास एंड्राइड मोबाइल है.अभी दुनिया में सबसे अधिक एंड्राइड मोबाइल का उपयोग किया जाता है.क्या आप जानते हैं की किसी भी एंड्राइड मोबाइल के app के Name or Icon को बदला जा सकता है? आज मै आप को एक मोबाइल ट्रिक बताऊंगा जिसके help से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टाल किसी एप्प के Name or Icon को अपने अनुसार बदल सकते हैं.

Kaise

दोस्तों अगर आप whatsapp और facebook का उपयोग करते हैं और नहीं चाहते हैं की कोई और आप के मोबाइल में आप के सोसल मिडिया अकाउंट को ओपन करे तो आप अपने सोसल मिडिया के एप्प के Name or Icon को बदल सकते हैं ताकि कोई और आप के एप्प को ओपन न कर सके.वैसे आप चाहें तो अपने मोबाइल के एप्प्स को fingerprint scanner द्वारा भी लॉक कर सकते हैं.

Mobile apps का Name or Icon बदलने का तरीका

अगर आप अपने मोबाइल में इंस्टाल एप्प के Name or Icon को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल में एक एंड्राइड एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.एक बात और मै यहाँ बताना चाहूँगा की इस एप्प का उपयोग करने के लिए आप को अपने मोबाइल को रूट करने की भी ज़रूरत नहीं है.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल APK Editor नाम के मोबाइल एप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें.
APK Editor app को मोबाइल में ओपन करें और फिर उस एप्लीकेशन को सेलेक्ट करें जिसका आप आईकन बदलना चाहते हैं.apps download link पोस्ट के अंत में दिया गया है.

जब आप अपने एप्प को सेलेक्ट कर लेंगें तो उसके बाद आप तो तीन आप्शन नज़र आयेंगें उनमे से आप Common Edit को सेलेक्ट करें.

common edit को सेलेक्ट करने के बाद आप से वहां कुछ डिटेल माँगा जायेगा उसको टाइप कर दें और फिर आईकन बदलने के लिए Default icon को क्लिक करें.

मांगी गई सारी जानकारी को सही से भरने के बाद सेव बटन को क्लिक करदें.अब आप का मोबाइल एप्प एडिट हो चूका है और आप इसे अब अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं.
एंड्राइड app के Name or Icon को बदलने के लिए APK Editor app को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();