Best Fingerprint Applock for Android-2019 - Hindime

Best Fingerprint Applock for Android-2019

Share:




Fingerprint Sensor की सुविधा आज कल सारे स्मार्टफ़ोन में मिलने लगी है.फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले अधिकांश स्मार्टफ़ोन, यूजर को अपने फोन को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देते हैं. कुछ फोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर के द्वारा उपयोगकर्ताओं को मोबाइल के दुसरे ऐप्स को लॉक करने के की सुविधा भी मिलती है.लेकिन कई सारे मोबाइल में ये सुविधा नहीं होती है.

Best Fingerprint App Lock

अगर आपके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है लेकिन, आपको Fingerprint Sensor के साथ अलग-अलग ऐप्स लॉक करने की अनुमति नहीं देता है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.आज मै कुछ ऐसे मोबाइल एप्प्स के बारे में बताऊंगा जिनके help से आप और भी कई तरह के काम अपने मोबाइल में कर सकते हैं.ये फिंगरप्रिंट ऐप लॉक आपके स्मार्टफ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छे हैं.

Applock

Hindi me के इस पोस्ट में, हम फिंगरप्रिंट के साथ अपने स्मार्टफ़ोन में ऐप्स लॉक करने के लिए 3 सबसे अच्छे fingerprint app lock apk के बारे में बतायेंगें.इन एप्प्स के help से आप अपने मोबाइल को लॉक और अनलॉक करने के अलावा अपने मोबाइल में इनस्टॉल एप्लीकेशन को भी लॉक और अनलॉक कर सकते हैं.

Best Fingerprint Applock for Android

एंड्रॉइड के लिए ये 3 Best Fingerprint Applock हैं जो आप के मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करके अलग-अलग ऐप्स को लॉक करने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं.ये सभी ऐप्स Google Play store पर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध हैं.आप अपनी पसंद और आवश्यकता के आधार पर इनमें से किसी भी ऐप को आजमा सकते हैं.

App Locker : Fingerprint And Pin

fingerprint
smart app lock apk download
ये मोबाइल ऐप लॉकर आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इनस्टॉल मोबाइल ऐप को लॉक करने के लिए एक अच्छा ऐप है.इस एप्प के द्वारा आप अपने मोबाइल में पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग करके ऐप्स को लॉक कर सकते हैं.इस मोबाइल एप्प की सबसे अच्छी बात ये है की आप अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं.आप इस fingerprint app lock apk को निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.




Fingerprint app lock-1 apk download

FingerSecurity

Finger Security आप के मोबाइल के लिए एक बहुत ही अच्छा मोबाइल ऐप है जो आपको अपने ऐप्स और डाटा को अनधिकृत लोगों तक पहुंच से बचाने में मदद करता है.अगर आपके मोबाइल फोन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर है तो आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल किसी भी ऐप को अपने फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं.

applock apk
smart app lock apk download
इस FingerSecurity App की सबसे अच्छी बात ये है की यह आपको बैकअप पासवर्ड सेट करने की अनुमति देता है.यानी जब कोई दूसरा यूजर आप के द्वारा लॉक किये गए ऐप को अनलॉक करने के लिए बहुत बार गलत पासवर्ड डाल के खोलने का प्रयास करता है, तो यह एप्प लॉक किये गए आप को ओपन नहीं होने देता है और फिर उसको खोलने के लिए बैकअप पासवर्ड की ज़रूरत पड़ती है.जब आप इस app को इनस्टॉल करते हैं तभी बैकअप पासवर्ड सेट करने का आप्शन आता है.बैकअप पासवर्ड को आप मास्टर पासवर्ड भी कह सकते हैं.आप इस best fingerprint applock for android को निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.




Fingerprint app lock-2 apk download

AppLock – Fingerprint

Smart AppLock
smart applock premium apk
AppLock – Fingerprint भी एक बहुत अच्छा मोबाइल ऐप है जो आपके एंड्रॉइड मोबाइल और ऐप्स को फिंगरप्रिंट से सुरक्षित करता है.इस मोबाइल एप्प्स की सबसे अच्छी बात ये है की ये यह उस व्यक्ति की एक तस्वीर भी लेता है जिसने आपके ऐप्स अनलॉक करने की कोशिश की हो.इस मोबाइल एप्प में ऑटो लॉक की भी सुविधा उपलब्ध है.ऑटो लॉक सेट करने के बाद जैसे हो आप का मोबाइल स्क्रीन बंद होगा आप के एप्प्स अपने आप लॉक हो जायेंगें.आप इस fingerprint app lock apk को निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.





Fingerprint app lock-3 apk download



fingerprint applock,fingerprint sensor,mobile apps,security apps,fingerprint app lock apk,best fingerprint applock for android,smart applock premium apk,applock apk.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();